Home Blog India vs Bangladesh Test : टीम इ...
cricket

India vs Bangladesh Test : टीम इंडिया South Africa की बराबरी के लिए तैयार, बांग्लादेश को हारते ही रचेंगे इतिहास

16 Sep 2024 10 Views
IMG

India vs Bangladesh Test: भारत की मेजबानी में Indian Cricket Team और Bangladesh Cricket Team के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट शुरू हो रहा है, यह पहला टेस्ट सीरीज कई मायनों में बहुत खास होने वाला है, इस बीच टीम इंडिया अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले ही टेस्ट में पटकनी देती है तो वो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) की बराबरी पर पहुंच जाएगी, इसके साथ ही Bhartiya Cricket Team कुछ और कीर्तिमान बनते हुए नजर आ सकते, ऐसे में टीम इंडिया का पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज को जीतने का है।

Australia Team ने जीते है सर्वाधिक टेस्ट मैच :

दरअसल Test Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की बात की जाए तो वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब तक कुल मिलाकर 414 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, उसके अलावा कोई दूसरी टीम नहीं है, जिसने 400 से ज्यादा टेस्ट जीते हों, इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) आती है, England Cricket Team अब तक 397 टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी हासिल किया है।

Team West Indies के नाम भारत से ज्यादा Test Match :

वैसे बात किया जाए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) की तब West Indies Cricket Team इस मामले में काफी आगे है, West Indies Cricket Team ने अब तक कुल 183 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं, वही चौथे नंबर पर आती है साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम। South Africa Cricket Team ने अब तक 179 मैच जीते हैं, इस मामले में इसके बाद नंबर आता है भारतीय टीम का, Indian Cricket Team ने अब तक 178 मैच अपने नाम किए हैं, यानी Indian Cricket Team को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की बराबरी के लिए एक मैच जीतना है, जो काम चेन्नई में हो सकता है, यदि Indian Cricket Team सीरीज जीत जाती है तब South Africa Cricket Team से आगे बढ़ जाएगी, और नया कीर्तिमान स्थापित कर लेगी।

भारत को Chennai में मिल सकती है 179वीं जीत :

भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) जीतकर साउथ अफ्रीका के 179 जीत की बराबरी कर सकती है, Chennai Test Match अनेक मायनों में Indian Cricket Team के लिए महत्वपूर्ण है और इसके बाद इसी सीरीज का दूसरा मैच जो कानपुर में होना है, उसे भी जीतकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को पीछे कर जीते हुए मैचों की संख्या 180 तक पहुंचा सकती है। खास बात यह भी है कि भारत ने अब तक 178 मैच जीते हैं तथ इतने ही मुकाबले हारे भी हैं यानी जीत और हार बराबर हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम Chennai Test जीत जाता है तब नया कीर्तिमान रचेगा।

हारे हुए मैचों से ज्यादा जीते हुए मैच हो सकते है टीम इंडिया के

भारत के टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत के जीते हुए मैच हारे हुए मैचों से ज्यादा हो जाएंगे, ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है और इतना ही नहीं Indian Cricket Team अगर दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करता है तब फिर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship Point Table) में भी जबरदस्त उछाल मिलने वाला है जो उसे फाइनल तक ले जाने में सहायक साबित हो सकता है।

Writer : Aman Kapson