Home Blog Indian Cricket Team Calender 2024 : इ...
cricket

Indian Cricket Team Calender 2024 : इस साल टीम इंडिया को खेलने हैं 18 मैच, भारत मैदान में International Teams के साथ खेलते नजर आने वाला है।

10 Sep 2024 10 Views
IMG

Indian Cricket Team Calender 2024: कुछ दिनों पूर्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 world cup) भारत के नाम किया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के दौरे पर गई थी लेकिन भारत कुछ कमाल नहीं कर पाई है, ऐसे में अब इस साल टीम इंडिया (Team India) को कितने मैच खेलने हैं? इस साल भारत किस-किस देश के खिलाफ खेलेगा? ऐसे में अब Indian Cricket Team को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों (Test matches) की सीरीज खेलनी है, इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेला जाना है और इस तरह से Indian Cricket Team और Bangladesh Cricket Team आपस में 5 मैचों में आमने-सामने होने वाला है।

Border–Gavaskar Trophy में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा :

Bangladesh Cricket Team के सीरीज के बाद Team India New Zealand Cricket Team के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हुए नजर आने वाले है और फिर इस Test Series के बाद Indian Cricket Team और South Africa Cricket Team के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज (India South Africa Series) के बाद Indian Cricket Team ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी और Australia में इंडिया टीम Border–Gavaskar Trophy में खेलते नजर आएगी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया और Australian Cricket Team 5 टेस्ट खेलेगी। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के सामने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चुनौती होगी, भारत तथा England Cricket Team के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाना तय हुआ है, वही भारत-इंग्लैंड सीरीज (India England Series) का आगाज 22 जनवरी 2025 से होगा।

तीनो फॉर्मेट में Indian Cricket Team खेलते नजर आयेंगे :

इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल तीनों फॉर्मेट में 18 मैच खेलने हैं। वहीं, नए साल यानि 2025 की शुरूआत में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team ) के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों (Oneday Matches) की सीरीज खेलते हुए नजर आने वाला है। इसके साथ ही बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम तथा बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team) के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना तय हुआ है। वही भारत तथा बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा और इस सीरीज के बाद भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज India New Zealand Test Series) का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से भारत की भूमि में खेला जाना है।

Writer : Aman Kapson