Home Blog सिमरन शर्मा (Simram ...
cricket

सिमरन शर्मा (Simram Sharma) ने महिला 200 मीटर T12 रेस के फाइनल में पेरिस पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

10 Sep 2024 11 Views
IMG

Paris Paralympic Games 2024 Para Atheletes Simran Sharma : लगातार भारत के Para Atheletes Paris Paralympic Games में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है और इसी कड़ी में Paris Paralympic 2024 में भारतीय पैरा एथलीट सिमरन शर्मा (Simran Sharma) ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 (Women’s 200 Meter T12) इवेंट के फाइनल में 24.75 सेकेंड में रेस को पूरा करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने में सफलता हासिल की, Simran Sharma ने Women’s 200 Meter T12 में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा पोडियम पर फिनिश किया है, इस इवेंट में क्यूबा (Cuba) की ओमारा डूरंड (Omara Durand) ने 23.62 सेकेंड में रेस को पूरा करते हुए Paris Paralympic 2024 Gold Medal अपने नाम किया है, वही वेनेजुएला (Venezuela) की एलेजांद्रा पेरेज़ (Alejandra Pérez) ने 24.19 सेकंड में रेस को पूरा करने के साथ सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।भारत का ये पेरिस पैरालंपिक 2024 में 28वां पदक है।

Paris Paralympic Games 2024 में T12 group Paralympic में क्या है :

पैरालंपिक गेम्स में टी12 वर्गीकरण (T12 Classification) दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है, जो देख नही पाते है। वही Simran Sharma एक दृष्टिबाधित महिला है, Simran पहली भारतीय महिला है जो Tokyo Paralympic 2020 में T12 Event के लिए क्वालीफाई की लेकिन Tokyo Paralympic Games में मेडल जीतने में सफलता हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन 6 सितंबर को इस इवेंट में 25.03 सेकेंड में रेस को पूरा करने के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, Simran Sharma ने इससे पहले अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल किया था तथा 25.41 सेकंड के समय के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और Women’s 200 Meter T12 फाइनल में 24.75 सेकंड में रेस पूरा करते हुए Bronze Medal अपने नाम की है।

Indian Para Atheletes ने जीते गोल्ड मेडल :

अबतक भारत की तरफ से पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7 गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने में सफलता मिली है, जिसमें नवदीप सिंह (Navdeep Singh), हरविंदर सिंह (Harvinder Singh), अवनि लखेरा (Avani Lekhara), प्रवीन कुमार (Praveen Kumar), सुमित अंतिल (Sumit Antil), धर्मबीर (Dharambir) और नितेश कुमार (Nitesh Kumar) का नाम शामिल है, Paris Paralympic में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल पैरा एथलीट के इवेंट में आए हैं, भारत ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में कुल 5 गोल्ड जीते थे, जिसे इस बार पीछे छोड़ने में कामयाबी मिली है।

Writer : Aman Kapson