Home Blog Paris Paralympic 2024 में भा...
hockey

Paris Paralympic 2024 में भारत के लिए Praveen Kumar ने हाई जंप में जीता छठा गोल्ड मेडल

08 Sep 2024 9 Views
IMG

Paris Paralympic 2024, Praveen Kumar : पेरिस पैरालंपिक 2024 में Indian Atheletes लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है, Paris Paralympic Games के 9वें दिन हाई जंप टी64 (High Jump T64) के फाइनल इवेंट में भारत के 21 साल के पैरा एथलीट प्रवीन कुमार (Para Athelete Praveen Kumar) गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। यह भारत का Paris Paralympic Games में जहां 26वां पदक है तो वहीं छठा Gold Medal है। Praveen Kumar ने 2.08 मीटर की शानदार हाई जंप लगाने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। पैरालंपिक के इतिहास में भारत का High Jump के इवेंट में ये अब तक का 11 पदक भी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय पैरा एथलीट Praveen Kumar पैरालिंपिक में हाई जंप के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) के बाद दूसरे भारतीय बन गए है, दोनों Paris Paralympic Games 2024 में ही Gold Medal अपने नाम किए है।

प्रवीन कुमार ने यूएसए और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को दी मात :

पेरिस पैरालंपिक 2024 के पुरुष हाई जंप टी64 (Men's High Jump T64) फाइनल इवेंट में Praveen Kumar ने अमेरिका (USA) के Derek Loccident, उज्बेकिस्तान (Ujbekistan) के Temurbek Giyazov तथा पोलैंड (Poland) के Maciej Lepiato Para Atheletes को मात दी है। Praveen ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं USA के पैरा एथलीट Derek Loccident ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव और पोलैंड के Maciej Lepiato ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल किया है। Praveen Kumar ने इससे पहले Tokyo Paralympic 2020 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और Paris Paralympic 2024 में अपने मेडल के कलर बदलने में कामयाब हुए।

भारत के लिए अब तक का रहा सबसे सफल पैरालंपिक :

Praveen Kumar के Men's High Jump T64 में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ये भारत का पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। Tokyo Paralympic 2020 में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल थे। वहीं इस बार Paris Paralympic Games 2024 में भारत जहां अब तक 26 मेडल जीतने में सफल रहा है तो वहीं ये 6 गोल्ड मेडल भी है। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक गेम्स में अवनि लेखरा (Avani Lekhara), नितेश कुमार (Nitesh Kumar), सुमित अंतिल (Sumit Antil), हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) , धर्मबीर (Dharmbir) और प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने गोल्ड मेडल जीता है।

Writer : Aman Kapson