Home Blog paris paralympics 2024 : भारत ...
hockey

paris paralympics 2024 : भारत के Sachin Sarjerao ने रचा इतिहास, 1984 के बाद Men's Shot put में Paralympic Games में दिलाया पहला मेडल

05 Sep 2024 12 Views
IMG

Sachin Sarjerao Khilari Shot Put : paris paralympics 2024 में 7वें दिन भारत के सचिन सरजेराव खिलारी (Sachin Sarjerao Khilari) ने पुरुषों शॉट पुट एफ46 (Men's Shot put f46) कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीत लिया है। यह आज के दिन का पहला मेडल है, इस सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही सचिन 40 साल में पैरालंपिक शॉट-पुट (Paralympic Shot put) मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं, आपको बता दे कि इससे पहले 1984 में भारत को मेन्स शॉटपुट में पहला मेडल आया था, Sachin Sarjerao Khilari के इस मेडल के साथ ही भारत के मेडल की संख्या 21 पहुंच गई है, Sachin Asian Record (एशियाई रिकॉर्ड) 16.32 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, इसके साथ ही Canada कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट (Greg Stewart) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वही Croatia (क्रोएशिया) के लुका बाकोविच (Luka Baković) के खाते में ब्रॉन्ज मेडल गया। Sachin Sarjerao Khilari ने इससे पहले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता मेडल :

34 वर्षीय Sachin Sarjerao Khilari ने अपने दूसरे प्रयास में Men's Shot put f46 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा 16.30 मीटर का अपना ही एशियाई रिकार्ड तोड़ा दिया, Sachin Sarjerao Khilari ने ये रिकॉर्ड मई 2024 में जापान में हुई वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Atheletes championship) में गोल्ड मेडल जीतते हुए बनाया था, 

Sachin Sarjerao Khilari का सिल्वर मेडल मौजूदा पैरा गेम्स में पैरा-एथलेटिक्स में आया 11वां मेडल है, Sachin Sarjerao Khilari ने पिछले साल चीन में हुए एशियन पैरा गेम्स (Asian Para Games) में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था, Men's Shot Put F46 कैटेगिरी उन एथलीटों के लिए है जिनके हाथ में कमजोरी, कमजोर मसल्स या हाथों के मूवमेंट में कमी होती है, इसमें एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं।

शॉट पुट में आया तीसरा मेडल :

Sachin Sarjerao Khilari पैरालंपिक के इतिहास में शॉट पुट में मेडल जीतने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले 1984 में जोगिंदर सिंह बेदी (Jogindar Singh Bedi) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वही महिला एथलीट दीपा मलिक ने 2016 रियो पैरालंपिक में Women's Shot Put F53 में सिल्वर मेडल जीता था, अब 8 साल बाद ये तीसरा मेडल आया है।

Writer : Aman Kapson