Home Blog भारतीय टीम का ह...
cricket

भारतीय टीम का हिस्सा Champions Trophy 2013 में रहे Shikhar Dhawan ने किया Retirement लेने का ऐलान

25 Aug 2024 30 Views
IMG

Shikhar Dhawan Retirement : आज यानि 24 अगस्त को Indian Cricket Team के सफल बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक तथा साल 2013 की Champions Trophy विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी Shikhar Dhawan ने सुबह International Cricket तथा Domestic Cricket दोनों से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, Shikhar Dhawan आज सुबह Social Media में वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं अपने क्रिकेट के सफर का यह अध्याय अब समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं, आप सभी के प्यार तथा समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!

Shikhar Dhawan का Cricket Career कुछ इस तरह रहा :

Shikhar Dhawan बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में काफी फेमस थे, Shikhar Dhawan को Indian Cricket Team की तरफ से साल 2010 में International Cricket में डेब्यू करने का मौका मिला था जब उन्हें 2010 अक्टूबर महीने में Australia Cricket Team के खिलाफ Oneday Series में खेलने का मौका मिला था, इसके बाद Shikhar Dhawan ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें Team India की तरफ से 34 टेस्ट, 167 वनडे तथा 68 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला। यदि हम Shikhar Dhawan की रन की बात करते है तब उन्होंने test cricket में जहां 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए तो वहीं 7 शतकीय तथा 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है, इसके अलावा Oneday Series में धवन ने 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतकीय तथा 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल है, वही T20 International Cricket में 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं। इस तरह से Shikhar Dhawan का Cricket जगत से बेहतरीन नाता रहा है और आज इन्होंने अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

ऐसे पड़ा था Shikhar Dhawan का नाम Gabbar :

Shikhar Dhawan को Gabbar के नाम से जानते है और इनका Gabbar नाम कुछ इस तरह से पड़ा था जिसका खुलासा Shikhar Dhawan ने एक इंटरव्यू में खुद किया था कि आखिर उन्हें क्यों ‘गब्बर’ कहा जाता है। Sportstak को दिए इंटरव्यू में Shikhar Dhawan ने कहा था, “मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था तथा सिली प्वाइंट पर खड़ा था, जब दूसरी टीम के बीच बड़ी साझेदारी हुई तो सभी खिलाड़ी निराश हो रहे थे, ऐसे में मैं चिल्लाया, ‘बहुत याराना है सुअर के बच्चों’ और हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था, हमारे कोच (विजय) ने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया, वहां से यह नाम इतना मशहूर हो गया कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अब मुझे गब्बर ही कहते हैं।“

Shikhar Dhavan ने BCCI और Cricket Fans का किया धन्यवाद :

आज सुबह Social media के माध्यम से Shikhar Dhawan ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, “मेरे जीवन में एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना, मैं इस मुकाम को हासिल करने में सफल भी हुआ, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. वो कहते हैं न, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी होता है, बस मैं भी अब ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैंने अंतर्राष्ट्रीय तथा डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना का फैसला कर लिया है। मेरे दिल में सुकून है कि मुझे अपने देश के लिए खूब सारे मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं BCCI और फैंस का भी धन्यवाद करता हूं।“

Writer : Aman Kapson