Home Blog Smriti Mandhana को ICC ODI Rankings ...
cricket

Smriti Mandhana को ICC ODI Rankings में हुआ बड़ा फायदा, भारतीय स्टार प्लेयर अब तीसरे स्थान में पहुंची

22 Aug 2024 32 Views
IMG

Women ICC ODI Rankings: हाल ही में महिलाओं की आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Oneday Ranking) भारत की स्टार प्लेयर Smriti Mandhana को फायदा हुआ है, वहीं यदि हम भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बात करे तब उन्होंने अपनी पोजीशन बरकरार रखी है, वही अपनी कप्तानी में श्रीलंका को एशिया कप का खिताब दिलाने वाली Chamari Attapattu को ICC Oneday Ranking में नुकसान हुआ है, क्योंकि वह आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेली थीं।

दो भारतीय है top 10 में

हाल ही में जारी हुए ICC Oneday Ranking में Indian Women Cricket Team की उप-कप्तान स्मृति मंधाना एक पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, पहले Smriti Mandhana चौथे नंबर में थी अब उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है, Mandhana के नाम 738 रेटिंग अंक है तथा वह वनडे फॉर्मेट में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज है, वही हम Captain Harmanpreet Kaur की बात करते है तब वह इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है, वर्तमान समय में टॉप-10 में सिर्फ ये भारतीय महिला प्लेयर ही शामिल हैं,दोनों ने अपने आप को टॉप 10 में बरकरार रखने में कामयाब हुए है।

Chamari Attapattu का रैंक गिरा :

वही हम श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू की बात करे तब वह पहले तीसरे स्थान में थी अब उनकी जगह Smriti Mandhana ने ले लिया और Chamari Attapattu अब चौथे स्थान पर खिसक गई हैं, वही टीम की उनकी साथी बल्लेबाज नीलाक्षिका डी सिल्वा तीन पायदान ऊपर 32वें, हर्षिता समरविक्रमा आठ स्थान के सुधार के साथ 44वें तथा कविशा दिलहारी चार स्थान के सुधार के साथ 50वें पायदान में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, वही हम आपको बता दे कि समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका के लिए दमदार प्रदर्शन किया था, अब उनकी रैंक 13 वी है।

Nat Sciver Brunt ने पक्की की पहला पोजीशन :

वही हम ICC Oneday Ranking की पहले पोजीशन की बात करे तब यह पोजीशन England Women Cricket Team की दिग्गज खिलाड़ी Natalie Ruth Sciver Brunt के पास 783 रेटिंग अंक के साथ है, वही दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की Laura Wolvaardt 756 रेटिंग अंक के साथ है, वही तीसरे पायदान पर 738 रेटिंग अंक के साथ भारत की Smriti Mandhana मौजूद हैं।

Writer : Aman Kapson