Home Blog Sumit Nagal की टीम में ...
badminton

Sumit Nagal की टीम में वापसी Davish Cup में, 11 साल बाद मिला नया कोच टीम को

21 Aug 2024 9 Views
IMG

Sumit Nagal Davish Cup : आज यानि 17 अगस्त को यह Sumit Nagal की वापसी का ऐलान हुआ है, भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी Sumit Nagal ने स्वीडन के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप एक मुकाबले के लिए Davish Cup टीम में वापसी किया है, और यह मुकाबला 14-15 सितंबर को स्टॉकहोम में होने वाला है। वही हम Yuki Bhambri की बात करे तब युकी ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर रहने का फैसला स्वविवेक से लिया है, जिससे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, वही सुमित नागल जो हाल ही में फॉर्म में चल रहे हैं, टीम की अगुआई करने वाले है, और इससे पहले सुमित नागल पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऐतिहासिक मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, वहीं इस्लामाबाद में हुए उस मुकाबले में Shashi Kumar Mukund भी शामिल नहीं हो पाए थे तथा इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के कारण उन्हें दो मुकाबलों के लिए निलंबित किया गया था, इस कारण मुकुंद को इस बार भी टीम में जगह नहीं मिली, वही Sumit Nagal पाकिस्तान जाने से इंकार अपने निजी कारणों से किया है।

Davish Cup टीम में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका :

वही आपको बता दे कि Davish Cup टीम में Sumit Nagal के अलावा Ramkumar Ramanathan, N Sriram Balaji , nikki poonacha तथा पूर्व नेशनल चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा (National Champion Siddharth Vishwakarma) आदि को भी शामिल हैं, वही Aryan Shah एक दिग्गज खिलाड़ी है जिन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वही हम Yuki Bhambri की बात करे तब युकी रोहन बोपन्ना के संन्यास के बाद भारत के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस मुकाबले से बाहर रहने का निर्णय लिया है, चयन समिति के Chairman Nandan Bal ने बताया कि युकी ने अपनी अनुपलब्धता का कोई कारण नहीं बताया है। वही हम एआईटीए ( All India Tennis Association ) के लोगों के जानकारी के मुताबिक बताए तब Yuki Bhambri इस बात से खुश नहीं थे कि उन्हें paris olympics के लिए नहीं चुना गया, यह भी बताया गया कि Rohan Bopanna ने बालाजी के साथ खेलने का फैसला किया था, और यह निर्णय पूरी तरह से Rohan Bopanna का था, ऐसे में युकी एसोसियेशन से नराज है।

Rohit Rajpal होंगे कप्तान :

वही हम बात करे टीम के Captain Rohit Rajpal की तब वह भी वापसी करने जा रहे है, जो व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, इसके साथ ही एआईटीए ने यह भी स्पष्ट किया कि वे विभिन्न संयोजनों को आजमाएंगे तथा यह देखेंगे कि टीम किस संयोजन के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, उसी के हिसाब से हम खिलाड़ी को आगे के मैच के लिए चुनाव करेंगे।

Zeeshan Ali ने दिया इस्तीफा :

Zeeshan Ali के डेविस कप कोच के रूप में 11 साल तक अपनी सेवा दिया है, और अब वह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, और नेशनल टीम के नए कोच के रूप में पूर्व National Champion Ashutosh Singh को नियुक्त किया गया है, आपको बता दे कि एआईटीए के पास दिल्ली के खिलाड़ी Ashutosh Singh तथा M Balachandran के रूप में दो विकल्प थे, लेकिन खिलाड़ियों के विचारों को ध्यान में रखते हुए डेविस कप टीम के लिए Ashutosh Singh को कोच चुना गया।

Writer : Aman Kapson