Home Blog Ishan Kishan ने घरेलू क...
cricket

Ishan Kishan ने घरेलू क्रिकेट में की शानदार वापसी, Buchi Babu Tournament में जड़ा शतक

21 Aug 2024 20 Views
IMG

Buchi Babu Tournament Ishan Kishan : हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज हो गया है और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए झारखंड के लिए खेलते हुए शतक जड़ा है। वही Ishan Kishan ने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए दमदार पारी खेली, और इस मैच का झारखंड का नेतृत्व कर रहे ईशान दूसरे दिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और मालूम हो कि मध्य प्रदेश की पारी 225 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Ishan Kishan की शानदार वापिस :

वही आपको बता दे कि Ishan Kishan ने सधी हुई पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, फिर इसके बाद Ishan Kishan ने 86 गेंदों पर शतक पूरा किया, ईशान ने इस दौरान 39 गेंदों के अंतर पर नौ छक्के लगा, Ishan Kishan की पारी के दम पर ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूती हासिल कर लिया और ईशान पिछले साल तक सभी प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा होते थे, लेकिन 2023 सीजन के खत्म होने के दौरान उन्होंने लगातार यात्रा करने का हवाला देते हुए ब्रेक की मांग की थी, और Ishan Kishan लंबे समय तक ब्रेक में चले गए, इसके बाद Ishan Kishan भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन हाल ही में Ishan Kishan ने क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन इससे पहले यहां तक कि उन्हें जून में हुए T20 world cup के लिए भी टीम में नहीं चुना गया, ऐसे ने Ishan Kishan की Indian cricket team में वापसी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।

Ishan Kishan अंतिम बार 2023 में खेले थे :

वही हम आपको बता दे कि Ishan Kishan भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में T20 मैच में खेले थे, और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए पिछले साल यानि जुलाई 2023 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। Buchi Babu Tournament खेलने के साथ ही Ishan Kishan को अगले महीने शुरू होने वाले duleep trophy के लिए भारत-डी टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था, इस टीम की अगुआई Shreyas Iyer करेंगे, ऐसे में Ishan Kishan को इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में वापसी के लिए रास्ता मिल गया है।

Writer : Aman Kapson