Home Blog 2028 olympics के दीवाने...
cricket

2028 olympics के दीवानेपन हैं Australian player Steve Smith नहीं लेंगे los angeles olympics 2028 तक Retirement

20 Aug 2024 15 Views
IMG

Steve Smith Retirement Los Angeles Olympic 2028 : हाल ही में यानि 12 अगस्त को paris olympics 2024 का समापन हुआ है, पर क्रिकेट फैंस के अंदर अभी से अगले olympics खेलों के प्रति रोमांच बढ़ने लगा है, ऐसा इसलिए क्योंकि los angeles olympics 2028 में क्रिकेट की एंट्री होने वाली है, पुनः Cricket को ओलंपिक्स गेम्स में शामिल किया जा रहा है और खेलों इस महाकुंभ में t20 फॉर्मेट का क्रिकेट खेला जाएगा, इस विषय पर अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व captain steve smith ने चुप्पी तोड़ी है।

आपको बता दें कि t20 world cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद david warner ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट और क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे थे कि 35 वर्षीय steve smith भी खासतौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने ओलंपिक्स में खेलने पर कहा, "मैं शायद चार साल बाद भी t20 cricket का हिस्सा बना रहूंगा, दुनिया में काफी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेला जा रहा है तथा मैंने अभी sydney sixers के साथ 3 साल की डील साइन किया है और ओलंपिक्स उसके एक साल बाद ही होना है, ऐसे में मेरे लिए olympics का हिस्सा बनना एक खास लम्हा होगा।

Los Angeles Olympic 2028 Steve Smith का Retirement का प्लान नहीं है :

los angeles olympics 2028 के दौरान Steve Smith की उम्र 39 साल को पार कर चुकी होगी, ऐसे में सवाल है कि क्या Steve Smith Australian player तब तक रिटायर हो चुका होगा, इस पर Steve Smith ने कहा, "मेरा retirement का कोई प्लान नहीं है, मैं क्रिकेट को फिलहाल इंजॉय कर रहा हूं, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तथा इस समर सीजन पर मेरी नजर है, मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ सीरीज चुनौतीपूर्ण रहेगी क्योंकि उनकी टीम काफी बढ़िया है, मेरे हिसाब से हम मौजूदा समय में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं।"

olympics में Cricket का इतिहास : 

ऐसा नहीं है कि olympics games में Cricket कभी शामिल नहीं रहा है, los angeles olympics 2028 से पहले 1900 में हुए paris olympics में क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन उस समय टीमों के अभाव में क्रिकेट ओलंपिक खेलों से बाहर हो गया था, अब उसके 128 साल बाद olympics games में los angeles olympics 2028 में Cricket की वापसी होने जा रही है। हाल ही में अमेरिका में Cricket को बढ़ावा देने के लिए t20 world cup 2024 में बीस टीमों को शामिल किया गया था, ऐसे में अब संभव है कि 2028 los angeles olympics में इससे भी ज्यादा टीम भाग ले सकती हैं, और ओलंपिक में Cricket को दिलचस्प बना सकते हैं।

Writer :Aman Kapson