Home Blog भारतीय खिलाड़ि...
badminton

भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें बढ़ी, table tennis में Shreeja Akula तथा मुक्केबाजी में Lovlina Borgohain अगले राउंड में पहंचीं

01 Aug 2024 48 Views
IMG

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हुए पांच दिन बीत गए है और पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, हाल ही में मनिका बत्रा के बाद Shreeja Akula भी राउंड-16 में जगह बना चुकी हैं, दोनों प्लेयर्स बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं, अब 140 करोड़ भारतवासियों को इन प्लेयर्स से मेडल की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, ओलंपिक के इतिहास में अभी तक टेबल टेनिस में कोई भी भारतीय प्लेयर मेडल नहीं जीत पाया है, ऐसे में इस बार करिश्मा हो सकता है टेबल टेनिस में मेडल भारत के झोली में आ सकती है।

Paris Olympics 2024 Shreeja Akula ने जीता एक और मुकाबला :

आज यानि 31 जुलाई को श्रीजा अकुला (Shreeja Akula) ने सिंगापुर की जियान झेंग को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, और राउंड-32 में दोनों प्लेयर्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, लेकिन अंत में बाजी श्रीजा अकुला के हाथ लगी। अकुला ने झेंग को कड़े मुकाबले में 4-2 से हराया, श्रीजा (Shreeja Akula) ने 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीत दर्ज किया, श्रीजा ने पहला गेम गंवा दिया था, पर इसके बाद श्रीजा (Shreeja Akula) ने दमदार वापसी किया और मैच जीत कर भारत को एक मेडल देने के लिए अपने प्रयास जारी रखी हुई है, दोनों प्लेयर्स के बीच यह मुकाबला 51 मिनट तक चला।

Paris Olympics 2024 Lovlina Borgohain ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह :

वही हम बात करे ओलंपिक मेडल होल्डर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) की तब इसने हाल ही में मुक्केबाजी में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, उन्होंने सुन्निवा हॉफस्टैड को 5-0 से एकतरफा अंदाज में मात दिया है, लवलीना के आगे सुन्निवा टिक नहीं पाईं और लवलीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने विरोधी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया, उन्हें मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं आई, ऐसे में लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) से काफी उम्मीदें लगाई जा रही की वह इस बार अपने मेडल का कलर चेंज करने में कामयाब होगी, और आज के हुए मैच में आखिर में सभी जजों ने फैसला लवलीना (Lovlina Borgohain) के पक्ष में दिया है।

Paris Olympics 2024 में भारत ने अभी तक जीते हैं कुल दो मेडल : 

भारत ने paris olympics 2024 में अभी तक कुल 2 मेडल ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं तथा भारत मेडल टैली में 35वें नंबर पर है, भारत के लिए मनु भाकर (Manu Bhakar) ओपनर रही है, मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, फिर इसके बाद Manu Bhakar तथा सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीता है, मनु (Manu Bhakar) भारत के लिए एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी हैं।

Writer ; Aman Kapson