Home Blog Paris Olympics 2024: Arjun Babuta ब्...
badminton

Paris Olympics 2024: Arjun Babuta ब्रॉन्ज मेडल से चूके, फाइनल राउंड में चौथे नंबर पर रहे

30 Jul 2024 26 Views
IMG

Paris Olympics 2024 Arjun Babuta: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में Manu Bhakar ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खाता खोला था, वही आज तीसरा दिन पुरुष निशानेबाज अर्जुन बाबुता के हाथ निराशा हाथ लगी है, ब्रॉन्ज यहां तक कि सिल्वर की भी उम्मीद आज थी। अर्जुन 10 मीटर एयर राइफल में मेडल से चूक गए हैं और चौथे नंबर पर रहे हैं, उन्होंने फाइनल राउंड में 208.4 स्कोर किया था, वह अहम मुकाम पर पदक जीतने से चूक गए, इससे पहले रियो ओलंपिक में Abhinav Bindra इसी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।

Arjun Babuta लय नहीं रख पाए बरकरार :

वही हम बात करे Arjun Babuta की तब इन्होंने फाइनल राउंड में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, पर वह बाद में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए, इन्होंने फाइनल की शुरूआत 10.7 से की और फिर 10.2 स्कोर किया, तीसरे शॉट पर 10.5 स्कोर के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंच गए और फिर 10.4 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे, वही पहली सीरिज उन्होंने 10.6 पर खत्म की, वही हम बात करे दूसरी सीरिज की तब उन्होंने 10.7, 10.5, 10.8 के पहले तीन शॉट लगाए, और इस समय वह विश्व रिकार्डधारी चीन के शेंग लिहाओ से 0.1 अंक ही पीछे थे, आपको बता दे कि लिहाओ ने 252.2 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, वही स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन को रजत तथा क्रोएशिया के मारिसिच को कांस्य पदक मिला, Arjun Babuta को क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10.7 के जवाब में उनका 9.5 का शॉट भारी पड़ गया तथा वह पदक की रेस से बाहर हो गए।

Manu Bhakar और Sarabjot Singh से मेडल की उम्मीदें काफी:

वही हम बात करे तब ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई Manu Bhakar ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरे पदक की ओर कदम बढाते हुए Sarabjot Singh के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए भी क्वालीफाई कर लिया, मनु और Sarabjot Singh ने मिक्सड टीम इवेंट में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होने वाला है, मनु ने पहली दो सीरिज में 98 स्कोर किया पर तीसरे सेट में 95 स्कोर कर पाई, वहीं पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत दौर में फाइनल से चूके सरबजोत ने दूसरे तथा तीसरे सेट में 97 स्कोर किया जबकि पहले सेट में उनका स्कोर 95 था ऐसे में दोनों की जोड़ी से एक और मेडल की उम्मीद भारत को इस समय है।

Writer : Aman Kapson