Home Blog leonal Messi को नहीं मि...
football

leonal Messi को नहीं मिली अर्जेंटीना की टीम में जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

10 Jul 2024 39 Views
IMG

हर चार साल में ओलंपिक होता है ऐसे में olympics 2024 का आयोजन इस साल पेरिस में किया जा रहा है, जो कि 26 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है, इस टूर्नामेंट के लिए विभिन्न देश धीरे-धीरे खिलाड़ियों और टीमों के नाम का ऐलान किया जा रहा है, इसी बीच paris olympics 2024 में अर्जेंटीना की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। और हाल ही में इसके लिए अर्जेंटीना ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और इस टीम में अर्जेंटीना के सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के नाम को शामिल नहीं किया गया है, आपको बता दे कि बीते मंगलवार को अर्जेंटीना के कोच javier mascherano ने अर्जेंटीना फुटबाल टीम का ऐलान किया, और वही इस टीम में वर्ल्ड कप विजेता टीम के चार सदस्यों को सिर्फ जगह दी गई है। इन चार खिलाड़ियों में स्ट्राइकर Julian Alvarez तथा डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी का नाम शामिल हैं।

paris olympics 2024 में इन टीमों से होगा मैच :

आपको बता दे कि ओलंपिक मेंस फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-23 टीम के लिए होता है, लेकिन सभी टीम में तीन अधिक उम्र के खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति प्रदान किया जाता ही, और साल 2004 और 2008 में खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले माशेरानो कोपा अमेरिका खत्म होने के बाद गोलकीपर गेरोनिमो रूली, ओटामेंडी तथा अल्वारेज को टीम में शामिल करने की बात कही ही, और हाल ही में रिवर प्लेट से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए मिडफील्डर क्लॉडियो एचेवेरी को भी टीम में शामिल किया जा रहा है, अर्जेंटीना 24 जुलाई को मोरक्को के खिलाफ ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने मैच से पहले फ्रांस में दो फ्रेंडली मैच खेलेगा, इसके साथ ही अर्जेंटीना और मोरक्को के अलावा इराक और यूक्रेन को ग्रुप बी में जगह मिली है।

गोल्ड मेडल जीत चुके है messi :

leonal Messi को इस लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि leonal Messi इस वर्ष इंजरी के जूझ रहे हैं तथा इस वक्त मेस्सी कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, और टीम का लक्ष्य 2021 में जीते गए कोपा अमेरिका के खिताब का बचाव करना है, इसके साथ ही अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका जीतने के बाद 2022 में वर्ल्ड कप भी जीता था, ऐसे में मेस्सी ने अपने एकमात्र ओलंपिक अभियान में 2008 में बीजिंग में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में मदद किया था, ऐसे में मेस्सी गोल्ड मेडल जीत चुके है।

Writer : Aman Kapson