Home Blog तारक मेहता... एक...
taarak mehta show

तारक मेहता... एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में फिर किया कमाल, ग्रीन साड़ी में ढाया कहर

21 Jun 2024 2056 Views
IMG

दीप्ति साधवानी ने कान्स बीच से अपनी कुछ बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं. इन सभी में उन्हें ऑलिव ग्रीन साड़ी पहने देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और कुंदन ज्वेलरी पहनी हुई है. उन्होंने अपने बालों को छोटी में बांधा हुआ है.

उनके इस ट्रेडिशनल इंडियन लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में छाई हुई हैं. दीप्ति ने इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. ऐसे में उनके कई अलग-अलग लुक्स रेड कारपेट, फ्रांस के बीच और अन्य लोकेशन पर देखने को मिले. रेड कारपेट पर सबसे लंबी ट्रेल वाला खूबसूरत ऑरेंज गाउन पहनने के बाद अब दीप्ति साधवानी को साड़ी पहने देखा गया है.