Home Blog टेस्ट मैच के लि...
cricket

टेस्ट मैच के लिए South Africa Cricket Team ने Playing 11 का किया ऐलान, कप्तान Temba Bavuma की हुई वापसी

28 Nov 2024 17 Views
IMG

South Africa vs Sri Lanka 1st Test: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को अपने घर पर Sri Lanka Cricket Team के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 27 नवंबर से खेला जाएगा। अब इसी मैच के लिए अफ्रीकी टीम (African Team) ने प्लेइंग इलेवन (Palying 11) का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की वापसी हुई है। Temba Bavuma लंबे समय से कोहनी की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। Temba Bavuma को आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के खिलाफ वनडे मैच (Oneday Match) के दौरान चोट लग गई थी, Temba Bavuma ने अफ्रीकी टीम (African Team) के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2024 में खेला था।



केशव महाराज (Keshav Maharaj) को मिली है जगह :

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) के लिए तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। इनमें गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) मार्को जानसेन (Marco Jansen) और कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) शामिल हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Viyan Muldar) को चांस दिया गया है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज (Keshav Maharaj) को मिली है। keshav Maharaj पहले भी अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। keshav Maharaj ने अभी तक अफ्रीकी टीम (African Team) के लिए 184 विकेट हासिल किए हैं 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आक्रमण में एडेन माक्ररम (Aiden Markram) टोनी डी जोर्जी (Tony D Zorzi) ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। Tristan Stubbs पिछले कुछ समय से अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और Tristan Stubbs ने जरूरत पड़ने पर अहम रन भी बनाए हैं। वहीं Aiden Markram और टोनी डी जोर्जी (Tony D Zorzi) भी लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। 



प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर अफ्रीकी टीम :

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। इस समय वह WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार जीते हैं और तीन हारे हैं। उसका पीसीटी 54.17 है। श्रीलंका सीरीज (Srilanka Series) के बाद अफ्रीका को अपने घर में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

साउथ अफ्रीका की स्क्वाड :


टोनी डी जोर्जी, एडेन माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा।


Writer : Aman Kapson