IND vs BAN Test Series 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सामने अगली चुनौती बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) की है, भारत की मेजबानी में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों (Test Matches) की सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है यह टेस्ट सीरीज इसलिए भी अहम है क्योकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का हिस्सा है, Bangladesh Cricket Team ने कुछ दिन पहले ही Pakistan Cricket Team को Pakistan की मेजबानी में खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Test Series) में मात दी है और अब Bangladesh Cricket Team का लक्ष्य Indian Cricket Team को हराने का है, इस बीच जानिए कौन से 3 बांग्लादेशी क्रिकेटर (Bangladeshi Cricketer) टीम इंडिया के सामने मुश्किल पैदा कर सकते हैं
IND vs BAN Test Series 2024 : 37 वर्षीय Mushfiqur Rahim भारत के लिए मुश्किल
37 वर्षीय मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim) साल 2005 से ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, Mushfiqur Rahim ने Pakistan Cricket Team के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 191 रन की शानदार पारी खेली थी, वह शतकीय पारी उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रही होगी, वही Mushfiqur Rahim भारत के खिलाफ Test Matches में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी (Bangladeshi Palyers) भी हैं, Mushfiqur Rahim ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में 604 रन बनाए हैं, यह आंकड़े बताते हैं कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ रन बनाना पसंद है ऐसे में इस बार भी Mushfiqur Rahim भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) के सामने मुश्किलें पेश कर सकते हैं।
Bangladeshi Bowler दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद राना (Nahid Rana) :
21 वर्षीय तेज बांग्लादेशी गेंदबाज (Bangladeshi Bowler) नाहिद राना ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debut) किया था, लेकिन Nahid Rana ने हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में तहलका मचा दिया था, Nahid Rana ने निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर क्रिकेट जगत में खूब चर्चा बटोरी थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में Nahid Rana ने ना केवल पाक कप्तान शान मसूद (shaan Masood) बल्कि बाबर आजम (Babar Azam) को भी आउट किया था। बढ़ी हुई गति के साथ बढ़ा हुआ आत्मविश्वास Nahid Rana को एक बार फिर Indian Cricket Team के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) होंगे मैदान में :
बांग्लादेश क्रिकेट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियो में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी टीम इंडिया (Team India) के लिए मुसीबत बन सकते हैं। Test Cricket में Shakib Al Hasan के नाम 4,543 रन हैं तथावो 242 विकेट भी चटका चुके हैं, वहीं भारत के खिलाफ वो अब तक 8 मैचों में 376 रन तथा 21 विकेट ले चुके हैं। Shakib Al Hasan की Indian Cricket Team के खिलाफ गेंदबाजी अधिक कारगर रही है तथा भारत की पिचों पर Shakib Al Hasan फिरकी लेती गेंद से फिर से कहर ढा सकती है और Indian Cricket Team के लिए मुसीबत बन सकता है।
Writer : Aman Kapson