Home Blog Duleep Trophy 2024 में Shubman Gi...
cricket

Duleep Trophy 2024 में Shubman Gill को रिप्लेस करने वाले बल्लेबाज Pratham Singh ने ठोका शतक !

16 Sep 2024 40 Views
IMG

Duleep Trophy 2024, IND A vs IND D : वर्तमान समय में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच के पहले दिन इंडिया ए (India A) की पहली पारी 290 रनों पर सिमट गई, वही इनके जवाब में मैदान में बैटिंग करने उतरी इंडिया डी (India D) 183 रन ही बना सकी, वह दूसरे दिन इंडिया ए (India A) ने अपनी दूसरी पारी में शानदार आगाज किया, सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह (Pratham Singh) और कप्तान मयंक अग्रवाल (Captain Mayank Agarwal) ने टीम को शानदार शुरुआत दी तथा पहले विकेट के लिए दोनों ने 115 रनों की साझेदारी किया, वही Mayank Agarwal अर्धशतक बनाकर आउट हुए, वही Mayank Agarwal के आउट होने के बाद भी प्रथम सिंह (Partham Singh) ने एक छोर संभाले रखा तथ फिर तीसरे दिन के आगाज के कुछ देर बाद ही धमाकेदार शतक ठोक दिया, Pratham Singh ने चौके से अपना शतक पूरा किया, वही Pratham को शतक तक पहुंचने के लिए 149 गेंदें लगी तथा इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके तथा 1 छक्का निकला, Pratham Singh का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये दूसरा शतक है।

Shubman Gill के रिप्लेसमेंट ने किया कमाल :

प्रथम सिंह (Pratham Singh) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच में इंडिया ए (India A) टीम का हिस्सा नहीं थे, वही टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ए के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ मिलकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी का आगाज किया था। पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट में Shubman Gill को चुने जाने के बाद प्रथम सिंह (Pratham Singh) को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इस मौके को 32 साल के बल्लेबाज ने जाया नहीं जाने दिया और Duleep Trophy 2024 के अपने पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। Pratham Singh का दलीप ट्रॉफी 2024 में आया ये पहला सैकड़ा है। Pratham Singh ने 189 गेंद पर 122 रनों की पारी खेली तथा अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

Pratham Singh IPL में KKR टीम का रहे हिस्सा :

Pratham Singh ने Duleep Trophy 2024 में ताबड़तोड़ अंदाज के साथ अपना शतक पूरा किया है, Pratham Singh ने 49वें ओवर में विध्वाथ कवरप्पा (Vidwath Kaverappa) का छक्के से स्वागत किया तथा फिर 3 डॉट गेंद के बाद आखिरी दोनों गेंद पर बैक टू बैक चौका जड़ते हुए शतक ठोक दिया, घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में रेलवे के लिए खेलने वाले Pratham Singh IPL टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं 2017 के IPL ऑक्शन में Pratham Singh को गुजरात लॉयन्स (Gujarat Lions) ने खरीदा था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका, इसके बाद IPL 2022 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR का हिस्सा बने और KKR ने Pratham Singh को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था, इस तरह से Pratham Singh IPL से जुड़े।

Writer : Aman Kapson