Duleep Trophy 2024 Mayank Agarwal Captain: बीसीसीआई के द्वारा Indian Cricket Team का ऐलान किया गया और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (1st Test Match) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिली है, Shubman Gill दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया-ए (India A) टीम के कप्तान थे, भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने की वजह से Shubman Gill Duleep Trophy में दूसरे राउंड के मैच में नहीं खेलेंगे। अब Duleep Trophy में Shubman Gill की जगह इंडिया-ए टीम (India A team) का कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बनाया गया है। Mayank Agarwal की कप्तानी में 12 तारीख से इंडिया-ए की टीम इंडिया-डी से मुकाबला खेलने वाली है।
Mayank Agarwal ने साल 2022 में खेला था आखिरी Test Match :
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को Test Series के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। Mayank Agarwal ने भारतीय क्रिकेट टीम (Bhartiya Cricket Team) के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेला था, उस मैच में उन्होंने कुल 26 रन बनाए थे, इसके बाद खराब फॉर्म की वजह से Mayank Agarwal को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया था। अभी टीम इंडिया में उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) संभाल रहे हैं, वही हम Mayank Agarwal की बात करे तब मयंक अग्रवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक तथा 6 अर्धशतक शामिल हैं, मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
Mayank Agarwal ने Duleep Trophy में इंडिया-बी के खिलाफ 36 तथा 3 रनों की पारियां खेली थीं।एल, Mayank Agarwal ने टीम को मजबूती शुरुआत में नहीं दिला पाए थे। अब यदि Mayank Agarwal ने टीम इंडिया में वापसी का सपना संजोना है, तब उन्हे घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। ताकि अपने प्रदर्शन से Mayank Agarwal भारतीय क्रिकेट सेलेक्टर्स (Indian Cricket Selecters) को प्रभावित कर सकें, वही उनके नाम पर 102 फर्स्ट क्लास मैचों में 7627 रन तथा 113 लिस्ट-ए मैचों में 4965 रन दर्ज हैं।
India A शामिल हुए युवा प्लेयर्स :
आपको बता दे कि शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और आकाश दीप Akashdeep) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (1st Test Match) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा हैं, इसी वजह से ये खिलाड़ी Duleep Trophy के दूसरे दौर में नहीं भाग नहीं लेंगे, भारतीय सेलेक्शन पैनल (Indian Selection Panel) ने Shubman Gill की जगह इंडिया-ए (India A) की स्क्वाड में प्रथम सिंह (Pratham Singh), केएल राहुल (KL Rahul) के स्थान पर अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar), ध्रुव ज्यूरेल (Dhruv Jurel) के स्थान पर एसके रशीद (SK Rashid), कुलदीप कुमार के स्थान पर शम्स मुलानी (Shams Mulani) और आकाश दीप (Akashdeep) के स्थान पर आकिब खान (Aqib khan) को शामिल किया है।
भारत ए (India A) टीम में शामिल खिलाड़ी :
मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी तथा आकिब खान।
Writer : Aman Kapson