India in Paris Paralympic Games 2024 : 29 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस का राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। जहां भारतीय पैरा एथलीट (Indian Para Atheletes) नेलगातार अच्छा प्रदर्शन कर 29 मेडल भारत के नाम किए है। इंडियन पैरा एथलीटों (Indian Para Atheletes) ने इस बार किए गए अपने वादे को भी पूरा कर दिया है। भारतीय पैरालंपिक समिति (Indian Paralympic Federation) के चीफ डी मिशन सत्य प्रकाश सांगवान (Satya Prakash Sangwan) ने पेरिस में पैरालंपिक शुरू होने से पहले 28 या उससे ज्यादा मेडल का वादा किया था,
Satya Prakash Sangwan ने मीडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी। और पेरिस पैरालंपिक 2024 में यह सत्य साबित हुआ और भारत की झोली में 29 मेडल आए है और 18वे नंबर में मेडल टेली में समाप्त किया। Paris Paralympic Games 2024 का समापन बीते रात यानि 8 सितंबर की रात्रि और 9 सितंबर की सुबह के पहले हुई है।
10वें दिन Indian Para Atheletes ने जीते दो मेडल :
Paris Paralympic 2024 के 10वें दिन भारत ने कुल दो मेडल जीते हैं जिसमें दिन का पहला मेडल पैरा एथलीट सिमरन शर्मा (Para Atheletes Simran Sharma) ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 (Women's 200meter T12) इवेंट के फाइनल में 24.75 सेकेंड में रेस को पूरा करने के साथ ही जीता, Simran Sharma ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल किया है, वहीं दिन का दूसरा मेडल नवदीप सिंह (Navdeep Singh) ने जीता, Navdeep Singh ने जैवलिन थ्रो के एफ 41 (Men's Javelin Throw F41) वर्ग के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, Navdeep Singh ने दमदार खेल दिखाते हुए 47.32 मीटर का थ्रो किया, नवदीप सिंह को पहले इस इवेंट का सिल्वर मेडल दिया गया था और गोल्ड मेडल रिपब्लिक ऑफ ईरान के Sadegh Beit Sayah ने जीता था, लेकिन फिर ईरान के पैरा एथलीट Sadegh Beit Sayah को डिसक्वालीफाई कर दिया गया, इसी वजह से भारत के नवदीप को स्वर्ण पदक मिल गया, यह पैरालंपिक 2024 में भारत का 29वां मेडल रहा और इसी के साथ Paris Paralympic 2024 का भारत का सफर 29 मेडल के साथ 18वे नंबर में खत्म हुआ।
Paris Paralympic Games 2024 के टॉप तीन में मौजूद ये तीन देश :
Paris Paralympic Games 2024 के अंतिम दिन के खेल के बाद मेडल टैली पर एक नजर डालें तब पहले स्थान पर चीन है, China के पास कुल 220 मेडल हैं, जिसमें 94 गोल्ड मेडल, 76 सिल्वर मेडल और 50 ब्रॉन्ज शामिल है। दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन 124 मेडल के साथ है, Great Britain ने 49 गोल्ड मेडल, 44 सिल्वर मेडल और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वही तीसरे स्थान पर 105 मेडल के साथ अमेरिका मौजूद है, USA के 36 गोल्ड मेडल, 42 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल हैं। अगला Paralympic Games 2028 में United States of America के Los Angeles में होगा।
Writer : Aman Kapson