BCCI Election : हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चुनाव होना है, जिसकी तारीख सामने आई गई है, BCCI Candidate के लिए 29 सितंबर को चुनाव होना तय हुआ है, हालांकि 29 सितंबर को बेंगलुरु में होने वाली बीसीसीआई वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM) के एजेंडे में बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) पद का चुनाव नहीं है, लेकिन BCCI की तरफ से चुनाव का कार्यक्रम जारी कर राज्य संघों से उम्मीदवार के नाम जमा करने के लिए कहा गया है।
वही यह कयास लगाया जा रहा है कि रोजर बिन्नी के एक और टर्म के लिए अध्यक्ष बने रहने की उम्मीद है, वहीं बोर्ड में खाली होने वाले बीसीसीआई सचिव पद के लिए चुनाव होना चाहिए, बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह (Jai Shah) आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं, Jay Shah 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभाल संभालने वाले है।
आपको बता दें कि चुनाव कार्यक्रम मुख्य रूप से भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Indian Cricketers Association) के एक प्रतिनिधि के अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Counsil) में दो सदस्यों के चुनाव के लिए है, यदि वार्षिक आम बैठक में सचिव का चुनाव शामिल नहीं होता है, तो फिर जय शाह के रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई को 1 दिसंबर के बाद स्पेशल वार्षिक आम बैठक (Special Annual Confrence) बुलानी पड़ेगी।
बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) कौन बन सकता हैं :
जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर को ICC Chairman का पदभार ग्रहण करने वाले है, Jay Shah के बाद बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) बनने की रेस में कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नाम दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) का है, हालांकि जब Rohan Jaitley से इस बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तब Rohan Jaitley ने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके अलावा मौजूदा आईपीएल चेयरमैन (IPL Chairman) अरुण धूमल (Arun Dhumal) भी सचिव की रेस में दिख रहे हैं, हालांकि Arun Dhumal इसके लिए बीसीसीसी संविधान के अनुसार कूलिंग ऑफ पीरिडय लेना होगा, बाकी बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) भी सचिव की रेस में दिख रहे है, फिलहाल पद को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है ऐसे में BCCI Secretary कौन बनेगा यह भविष्य में पता चलेगा।
बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को उम्मीदवारों के नाम जमा करने के लिए दिए निर्देश :
वैसे तो बीसीसीआई ने BCCI ने Indian Cricketers Association के एक सदस्य और IPL Governing Counsil के दो मेंबर के लिए 24 सितंबर की शाम तक उम्मीदवारों के नाम जमा करवाने के लिए कहा है, इसके पश्चात फिर 25 सितंबर को वैध नामांकन जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद 26 जुलाई दोपहर में 1 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम भी वापस ले सकते हैं, बाकी अंतिम सूची 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे जारी होगी, पिछली बार की तरह एके ज्योति (AK Jyoti) इस बार भी चुनाव अधिकारी होंगे और 29 सितंबर को मतदान होगा और उसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
Writer : Aman Kapson