ICC Women's T20 World Cup 2024 : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women's T20 World Cup) का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है, जहां कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इस ICC Women's T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने महिला टीम का ऐलान कर दिया है। सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, Sophie Devine का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होने जा रहा है इसके बाद वह सन्यास लेने वाली है। वही आपको बता दें कि यह
Sophie Devine का 9वां टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है। 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (Newzealand Women's Cricket Team) वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के खिलाफ खेलने वाली है। ICC Women's T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
Sophie Devine ने कही बात :
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) के लिए टीम का ऐलान होने के बाद न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट के हर एक सीजन में खेलने वाली Suzie Bates के साथ दो खिलाड़ियों में से एक होने पर Sophie Devine ने कहा कि टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) महिलाओं के खेल के विकास और वृद्धि में एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा है तथा यह सोचना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैंने इसकी शुरुआत से ही इसमें खेला है।
न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज रोजमेरी मैयर (Rosemary Mair) अपनी इंजरी से उबरने के बाद अब टीम में वापसी की है, इसके अलावा सीनियर ऑफ स्पिनर लेघ कास्पेरेक ने टीम में अपना स्थान बनाए रखा है, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई test series के दौरान वह एक साल के बाद टी20 टीम में लौटी थीं। टीम के बाकी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक ही हैं, जिसमें Jess Mackenzie Kerr व Amelia Kerr ऑलराउंड विभाग की अगुआई करेंगी, जबकि ली ताहुहू (Lea Tahuhu) तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाली है।
न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल :
न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Women's Team) 16 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) के खिलाफ मैके में तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए रवाना होगी, जो टूर्नामेंट की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। Kiwi Team को 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को क्रमशः दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और England Cricket Team के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। वही न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका तथा पाकिस्तान के साथ रखा गया है, New Zealand Cricket Team को वर्ल्ड कप में 4 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना है, फिर इसके बाद 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team), 12 अक्टूबर को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women's Cricket Team) और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women's Cricket Team) के खिलाफ वह मैच खेलेंगे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड:
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, अमेलिया केर (उपकप्तान), रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू
Writer : Aman Kapson