Paris Paralympics 2024, Club Throw F51: पेरिस पैरालंपिक 2024 में Indian Atheletes बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेन्स क्लब थ्रो एफ51 ( Men's Club Throw F51) वर्ग में भारत के Dharambir ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है, वहीं इसी इवेंट में प्रणव सूरमा (Pranav Soorma) ने सिल्वर मेडल जीता है। ब्रॉन्ज मेडल सर्बिया के जेल्को दिमित्रीजेविक (Željko Dimitrijević) ने जीता है, सर्बिया का खिलाड़ी Željko Dimitrijević World Champion (वर्ल्ड चैपियन) भी रह चुका है। पर Paris Paralympic 2024 में भारतीय प्लेयर्स के सामने उनकी एक ना चली और Željko Dimitrijević को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
Dharmbir का शुरुआत निराशाजनक था :
पेरिस पैरालंपिक 2024के Men's Club Throw F51 में Dharambir की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब उनके शुरुआती चार थ्रो फाउल रहे थे, पिर पांचवें थ्रो में Dharambir ने अपना पूरा अनुभव और ताकत झोंकते हुए 34.92 मीटर की दूरी तक थ्रो किया, जो उनकी जीत का आधार बना, इसके बाद उन्होंने 31.59 मीटर का आखिरी और छठा थ्रो किया। Dharambir ने पेरिस पैरालंपिक में Men's Club Throw F51 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
प्रणव सूरमा (Pranav Soorma) ने किया 34.59 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो :
दूसरी तरफ Pranav Soorma ने पहला थ्रो 34.59 मीटर, दूसरा थ्रो 34.19 मीटर तक फेंका, प्रणव सूरमा का तीसरा थ्रो फाउल रहा, बाकी तीन थ्रो में भी वह अपने पहले एटेम्पट के बराबर नहीं पहुंच सके, प्रणव सूरमा का पहला थ्रो उनका सीजन बेस्ट है, Pranav Soorma को पहले थ्रो ने ही Paralympic Silver Medal जितवाया है। क्लब थ्रो के एफ51 (Club Throw F51) वर्ग के फाइनल में धरमवीर (Dharambir) और प्रणव सूरमा (Pranav Soorma) तो मेडल जीतने में सफल रहे। वहीं Men's Club Throw F51 में तीसरा भारतीय भी शामिल था, वह कोई नहीं अमित कुमार (Amit Kumar) थे, इनको निराशा हाथ लगी। Amit Kumar ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 23.96 मीटर तक फेंका था, इसी वजह वह पोडियम तक नहीं पहुंच सके, फाइनल में 10 एथलीट ने हिस्सा लिया था तथा Amit Kumar ने Paris Paralympic Games में 10वें नंबर पर खत्म किया।
Paris Paralympic 2024 में भारत के लिए पांच प्लेयर्स ने जीते हैं गोल्ड मेडल :
Paris Paralympic 2024 भारत के लिए काफी खास है, क्योंकि Paralympic History में भारतीय प्लेयर्स ने सर्वाधिक मेडल जीतने में कामयाब हो पाए है। भारत के नाम अभी तक कुल 24 मेडल हो चुके है, जिसमें पांच गोल्ड, 9 सिल्वर तथा 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं, भारत ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 की भी बराबरी कर ली है, Tokyo Paralympic 2020 में भी भारत ने पांच गोल्ड मेडल जीते थे, मौजूदा पैरालंपिक में भारत मेडल टैली में 13वें नंबर पर मौजूद है, भारत के लिए अभी तक अवनी लेखरा (Avani Lekhara) नितेश कुमार (Nitesh Kumar) सुमित अंतिल (Sumit Antil) हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) और धर्मबीर (Dharambir) ने स्वर्ण पदक जीते हैं और भारत का मान Paralympic Games में बढ़ाया है।
Writer : Aman Kapson