Home Blog Paris Paralympic 2024 : भारत क...
badminton

Paris Paralympic 2024 : भारत के लिए Yogesh Kathuniya ने जीता सिल्वर मेडल, Paris Paralympic 2024 में डिस्कस थ्रो में किया कमाल

05 Sep 2024 29 Views
IMG

Paris Paralympic 2024 Yogesh Kathuniya : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को 8वां मेडल मिल गया है, योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने डिस्कस थ्रो (Discus Throw) में सिल्वर मेडल जीता, Yogesh Kathuniya ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 (Men's Discus Throw F56) इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। Yogesh Kathuniya (योगेश कथुनिया) ने अपना पहला थ्रो 42.22 मीटर फेंका था, फिर इसके बाद दूसरा, तीसरा, चौथा तथा पांचवां क्रमश 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर तथा 40.89 मीटर का रहा। बहरहाल, इस तरह भारत को 8वां मेडल मिला, वहीं, इस वक्त भारत Paris Paralympic 2024 मेडल टेली में 30वें नंबर पर काबिज है। अब तक Indian Atheletes ने Paris Paralympic Games में 1 गोल्ड मेडल के अलावा 3 सिल्वर मेडल तथा 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने लगातार दूसरे Paris Paralympic में जीता सिल्वर मेडल :

Paris Paralympic 2024 की शुरुआत 29 अगस्त को हुई है और आज पेरिस पैरालंपिक गेम्स (Paris Paralympic Games) के पांचवें दिन है, ऐसे में पांचवे दिन Yogesh Kathuniya ने Paris Paralympic Games में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल, Yogesh Kathuniya ने इससे पहले Tokyo Paralympic 2020 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस तरह उन्होंने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, Yogesh Kathuniya के पास अब दो पैरालंपिक मेडल है।

टूट गया ओलंपिक रिकॉर्ड :

27 वर्षीय भारतीय Yogeshwar के गोल्ड मेडल के बीच ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस (Claudiney Batista dos Santos) दीवार बनकर खड़ा था। Yogesh Kathuniya को Claudiney Batista dos Santos से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, Claudiney Batista dos Santos ने 46.45 मीटर की अपनी दूसरी थ्रो के साथ सर्वकालिक पैरालिंपिक रिकॉर्ड (45.59 मीटर) को तोड़ दिया, Batista हालांकि यहीं नहीं रुके और अपने 5वें प्रयास में 46.86 मीटर तक जाकर नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड (New Paralympic Record) Men's Discus Throw F56 में बनाया है। पेरिस में यह उपलब्धि Claudiney Batista dos Santos के करियर में एक और शानदार उपलब्धि जुड़ गई।

Writer : Aman Kapson