Home Blog Paris Paralympic 2024 : सुमित ...
badminton

Paris Paralympic 2024 : सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने जेवलिन थ्रो में पेरिस पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल, अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड (Paralympic Record) तोड़कर दूसरी बार रचा इतिहास

04 Sep 2024 29 Views
IMG

Paris Paralympic 2024, Sumit Antil Javelin Throw : सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में Javelin Throw में गोल्ड मेडल जीत लिया है. Sumit Antil मेंस एफ64 कैटेगरी (Men’s F64 Category) में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही पैरालंपिक रिकॉर्ड (Paralympic Record) को भी ध्वस्त कर दिया है, इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड Sumit Antil के ही नाम था, जिन्होंने Tokyo Paralympic 2020 में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड कायम किया था और अपने नाम Paralympic Gold Medal किया था।

वैसे तो Sumit Antil ने Paris Paralympic 2024 अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था, लेकिन जब Sumit Antil ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा, Sumit Antil ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा किया है और Gold Medal अपने नाम कर लिया।

Sumit Antil लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल :

सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में अपना भला 68.55 मीटर दूरी फेंका था और उसी के साथ गोल्ड मेडल जीत गया था, उन्होंने इस मुकाबले यानि Paris Paralympic 2024 में टोक्यो पैरालंपिक्स के रिकॉर्ड को तीन बार पीछे छोड़ा क्योंकि पहले और दूसरे प्रयास के अलावा उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में भी 69 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था। श्रीलंका के Star Javelin Thrower Samitha Dulan Kodithuwakku ने 67.03 मीटर Javelin फेंक कर अपने नाम सिल्वर मेडल किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरियन (Michal Burian) ने 64.89 मीटर के प्रयास के चलते ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है।

Sumit Antil के नाम World Record भी :

सुमित अंतिल (Sumit Antil) जेवलिन थ्रो की एफ64 कैटेगरी (F64 Category) के बादशाह बन चुके हैं, केवल पैरालंपिक रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है बल्कि इस प्रतियोगिता का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है, Sumit Antil 2022 एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था, अवनी लेखरा (Avani Lekhara) के बाद Sumit Antil ऐसे दूसरा भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने पैरालंपिक्स में अपने गोल्ड मेडल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। ये दोनों एथलीट टोक्यो और अब पेरिस पैरालंपिक्स में भी गोल्ड मेडल को बरकरार रखने में सफल रहे हैं।

Writer : Aman Kapson