Home Blog World Test Championship में शत...
cricket

World Test Championship में शतक लगाकर Mohammad Rizwan ने ध्वस्त किया Wicketkeeper Rishabh Pant का रिकॉर्ड

25 Aug 2024 40 Views
IMG

Mohammad Rizwan Runs In World Test Championship: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पाकिस्तान के मेजबानी में इन दिनों Test Match खेला जा रहा है। Pakistan Cricket Team के Mohammad Rizwan ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है, वही Pakistani Team एक समय मुश्किल परिस्थिति में फंसी हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद Rizwan और Saud Shakil ने शतक जड़कर Pakistani Team संकट से उबारने का काम किया है, वही Mohammad Rizwan ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

Rishabh Pant हुए पीछे :

Bangldesh Cricket Team के खिलाफ Mohammad Rizwan ने 239 गेंदों में 171 रन बनाए, Rizwan ने अपने Cricket Career का 11 चौके और तीन छक्के लगाए, वही उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा है, Rizwan ने Test Cricket में अपना पिछला शतक मार्च 2022 में Australian Team के खिलाफ मुकाबले में लगाया था, अब फिर से वह दो साल बाद Test Cricket में शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं। जैसे ही Mohammad Rizwan बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़े वह World Test Championship के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Wicketkeeper बन गए हैं, उन्होंने अभी तक WTC में 1658 रन बनाए, Rizwan से पहले World Test Championship में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड Rishabh Pant के नाम था, उन्होंने 1575 रन बनाए थे। अब Mohammad Rizwan ने 1658 रन बनाकर ऋषभ पंत Rishabh Pant को पीछे कर दिया, Rishabh Pant ने कार एक्सीडेंट के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, ऐसे में Rishabh Pant जब भी test match में वापसी करते है फिर वह Rizwan का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकते है।

World Test Champions में सर्वाधिक रन बनाने वाले Wicketkeeper :

• मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) - 1658 रन

• ऋषभ पंत (Rishabh Pant) - 1575 रन

• एलेक्स कैरी (Alex Carey) - 1339 रन

• लिटन दास (Liton Das) - 1156 रन

• जोशुआ डि सिल्वा (joshua de silva) - 1129 रन

Writer : Aman Kapson