Home Blog Virat Kohli बने ODI Batsman of the...
cricket

Virat Kohli बने ODI Batsman of the Year, Rohit Sharma के सबसे ज्यादा रन फिर भी अवार्ड जीत गए Virat Kohli

22 Aug 2024 44 Views
IMG

CEAT Cricket Awards Virat Kohli ODI Batsman of the Year: बीते बुधवार यानि 21 अगस्त को Virat Kohali को CEAT Cricket awards 2024 में वनडे फॉर्मेट में ‘ Batsman of the Year ‘ चुना गया है, वही इस अवार्ड समारोह में Mathew Hedan से लेकर Rohit Shram, Tim Saudi और Shreyas Iyer समेत कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे, मगर वनडे में बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड मिलने से विराट कोहली ने महफिल लूट ली है, Virat Kohli ने साबित कर दिया कि वह इस साल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।

Rahul Dravid को मिला Lifetime Achivement Award :

Bhartiya Cricket Team ने साल 2024 में ज्यादा Oneday Match नहीं खेले हैं और इस बीच Virat Kohali ने इस साल सिर्फ 3 वनडे मैच खेले है जिनमें उनके नाम 58 रन ही हैं, वही दूसरी ओर Oneday Cricket की बात करें तब वर्तमान समय में Virat 14,000 रन पूरे करने से महज 94 रन दूर हैं, यह कोई संदेह का विषय नहीं है कि Virat Kohali को Oneday में बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड क्यों दिया गया है, वही इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम Bhartiya Cricket Team के Ex Head Coach यानि Rahul Dravid भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, उन्हें CEAT के द्वारा Lifetime Achivement Award से सम्मानित किया गया है, Rahul Dravid सम्मानित होकर काफी खुश नजर आए, वही इस कार्यक्रम में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वही हम रनों की बात करें तब कोहली ने इस साल अब तक वनडे में 58 बनाए है तो, वही रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 157 रन बनाए हैं, फिर भी अवॉर्ड Kohali को दिया गया।

Virat Kohali ने T20 क्रिकेट को कह दिया है अलविदा :

हाल ही में हुए T20 men’s world cup के अंत में Virat Kohali ने T20 को अलविदा कह दिया है, वही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में Virat ने साल 2024 में कुल 10 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और इन 10 मुकाबलों में उन्होंने 180 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा तथा यह पारी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, T20 फॉर्मेट का यह विराट का अंतिम मैच था।

International Cricket में Virat Kohali पहले ही ढेर सारी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और एक हैरान कर देने वाला तथ्य यह भी है कि Virat International Cricket में 27,000 रन पूरे करने से महज 58 रन दूर हैं, इस फेहरिस्त में उनसे ऊपर सिर्फ Ricky Ponting, Kumar Sangakara और Sachin Tendulkar है, ऐसे में जैसे ही Kohali 27000 रन पूरा करते है फिर वह Sachin Tendulkar के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Writer : Aman Kapson