Bangladesh Cricket Board Faruque Ahmed : Bangladesh में हुए आरक्षण आन्दोलन के बाद Prime Minister Shaikh Haseena देश छोड़कर भाग गई और अनौपचारिक रूप से अपनी इस्तीफा दे दिया था, उनकी जगह Mohammad Yunus को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया है, लेकिन Bangladesh में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसी वजह से आईसीसी ने Women T20 world cup 2024 को Bangladesh की जगह यूएई में करवाने का फैसला किया, लेकिन बांग्लादेश के पास मेजबानी के सारे अधिकार है, वहीं Bangaladesh Men’s Cricket Team पाकिस्तान के दौरे पर है और इसी बीच Bangladesh Cricket Board के अध्यक्ष Najmul Hassan ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, अब उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर फारूक अहमद को Bangladesh Cricket Board का नया चीफ बनाया गया है, कल यानि 20 अगस्त को ढाका में हुई बैठक के दौरान Faruque Ahmed को अध्यक्ष चुना गया है।
BCB Chief Selecter की भूमिका निभा चुके है Faruque Ahmed :
वही हम Faruque Ahmed की बात करे तब इन्होंने पूर्व में चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं, इन्होंने साल 2003 से 2007 तक तथा 2013 से 2016 तक इस जिम्मेदारी को निभाया था। Chief Selecter के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में के बीच में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था क्योंकि वह 3 सदस्यीय सेलेक्शन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे ऐसे में वह अभी BCB का चीफ है और उनका भविष्य में क्या निर्णय रहता है वह काफी दिलचस्प होने वाला है।
Bangladesh के लिए खेले 7 वनडे मैच :
Faruque Ahmed एक ने पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर है, तथा इन्होंने Bangladesh के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105 रन बनाए, उन्होंने बांग्लादेश के लिए पहला वनडे 1988 में तथा आखिरी वनडे मैच 1999 में खेला था, फारूक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, इसी वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, इन्होने 5 फर्स्ट क्लास मैच तथा कुल 21 लिस्ट-ए मैच खेले है, ऐसे में Faruque Ahmed के पास International Cricket खेलने का अनुभव है, इसी अनुभव से वह Bangaladesh Cricket Board का संचालन करने वाले है।
Writer : Aman Kapson