David Warner BBL: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले David Warner इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, वही उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तब वह अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे, पर उनकी वापसी की संभावनाए अभी तक नजर नहीं आई है, वही इस बीच David Warner के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बीबीएल यानी Big Bash League में वे Sydney Thunder के लिए लगातार दो साल के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है।
Sydney Thunder के साथ जुड़े David Warner :
हाल ही में David Warner ने Big Bash League के लिए Sydney Thunder के साथ दो साल का नया करार किया है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ही Steve Smith ने Sydney Sixers के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट किया है, वही यदि हम डेविड वार्नर की बात करे यह इन्होंने Test Cricket से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, वही Sydney Thunder के बारे में David Warner ने कहा है कि यहां बहुत अच्छे लोग हैं, एक बेहतरीन कोच है तथा वह हमेशा थंडर का हिस्सा रहे हैं उन्हें पिछले साल का माहौल बहुत पसंद आया, जिस Sydney Thunder Team के साथ आए थे, वह बहुत ऊर्जा लेकर आया है, ऐसे में David Warner टीम का विश्वास जीतने की पूरी करने वाले है।
David Warner IPL Delhi Capitals में खेलते नजर आते है :
वही David Warner ऑस्ट्रेलिया के अलावा सबसे ज्यादा लोकप्रिय भारत में हैं, वह Indian Primer League में अलग अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं, Sunrisers Hyderabad ने David Warner की कप्तानी में ही एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, वही David पिछले सीजन Delhi Capitals के लिए खेल रहे थे, इस बार अबतक आईपीएल टीमों की रिटेंशन लिस्ट नहीं आई है, ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि वे Delhi Capitals के साथ ही रहेंगे या फिर उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा, IPL 2025 में David Warner किस टीम में होते है वह बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
Writer : Aman Kapson