Home Blog Sri Lanka women's cricket team : ...
cricket

Sri Lanka women's cricket team : श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ ireland women's cricket team पहली बार वनडे सीरीज जीती

21 Aug 2024 46 Views
IMG

ireland vs SL Women Match : वर्तमान समय में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka women's cricket team) ireland के दौरे पर है, तथा आयरलैंड की मेजबानी में ireland vs SL Women Match के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है, श्रीलंका की टीम ने पहले 2 मैचों की t20 series खेली जो 1-1 से बराबरी पर खत्म हो हुई, वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब श्रीलंकाई महिला टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दे कि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को ireland महिला क्रिकेट टीम ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया इसके साथ ही 2-0 की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लिया था, आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम (Ireland women's cricket team) की ये अब तक किसी भी फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी है।

दूसरे वनडे मैच में ireland की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर किया था, तो वहीं Sri Lanka की टीम 50 ओवर्स में 240 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी, हमेशा से Sri Lanka महिला क्रिकेट टीम ireland महिला क्रिकेट टीम को कोई भी टूर्नामेंट जीतने नहीं देती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, और ireland पहली बार Sri Lanka के विरुद्ध मैच जीत गया।

Harshita Samarawickrama को नहीं मिला किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ :

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 256 रनो का टारगेट श्रीलंका को दिया था, और इसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत दूसरे वनडे मैच में अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने 4 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया, वहीं इसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू (Captain Chamari Atapattu) तथा हर्षिता समराविक्रमा (Harshita Samarawickrama) के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी देखने को मिली, Chamari Atapattu इस मैच में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं, यहां से हर्षिता (Harshita) ने कविशा दिलहारा (Kavisha Dilhara) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया तथा स्कोर 172 रनों तक पहुंचा दिया, इस साझेदारी के टूटने के साथ ireland women's team को वापसी का मौका मिल गया और हर्षिता (Harshita) इस मैच में 105 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुई वहीं वह अपनी टीम को 15 रनों की हार से नहीं बचा सकी, और आयरलैंड टीम के लिए गेंदबाजी में अर्लीन केली (Arlene Kelly) ने 3 विकेट जबकि जेन मगुइरे ने 2 विकेट अपने नाम कर लिया।

ireland women's cricket team leah paul और Rebecca Stokell दिखे फॉर्म में :

वही हम मुकाबले की बात करे तब ireland women's cricket team के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात करते है तब उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी जिसमें उन्होंने भी अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर गंवा दिया था, और इसके बाद वहीं टीम 134 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी, यहां से लिआ पॉल (leah paul) ने एक छोर से पारी को संभाला जिसमें उन्हें रेबेका स्टोकेल (Rebecca Stokell) का साथ मिला तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है, इसी के दम पर आयरिश टीम 50 ओवर्स में 255 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी लिआ पॉल (leah paul) ने जहां 81 रनों की पारी खेली तो वहीं रेबेका स्टोकेल (Rebecca Stokell) के बल्ले से नाबाद 53 रन देखने को मिली वहीं एमी हंटर (amy hunter) ने भी 66 रनों की अहम पारी खेली थी और पहली बार Sri Lanka women's team के खिलाफ आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम (ireland women's cricket team) वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो सकी है।

Writer : Aman Kapson