The Hundred Women Cricket Tournament: वर्तमान समय में इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड के महिला फॉर्मेट में भारतीय स्टार खिलाड़ी Deepti Sharma लंदन स्पिरिट टीम (London Spirit Team) की तरफ से खेल रही हैं और इंग्लैंड (England) में खेली जा रही महिला द हंड्रेड के फाइनल मुकाबले में वेल्स फायर टीम (wales fire team) का मुकाबला लंदन स्पिरिट की टीम से आज यानि 18 अगस्त को होने वाला है, आपको बता दे कि एलिमिनेटर मैच में लंदन स्पिरिट (London Spirit Team) ने ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल किया है, और खिताबी मैच के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है, वही ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में Indian women's Cricket team की स्टार खिलाड़ी Deepti Sharma का भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें Deepti Sharma ने अपनी 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन दिए तथा वेल्स फायर की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका अदा किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) बना सकी सिर्फ 113 रन
वही हम एलिमिनेटर के मुकाबले को लेकर बात करते है तब Oval Invincibles की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में सिर्फ 113 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी वही ओवल इनविंसिबल्स के लिए इस मैच में एलिस कैप्सी (alice capsy) ने 30 जबकि marijane kapp ने 26 रनों की पारी खेली, इसमें बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज अधिक कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका और लंदन स्पिरिट के लिए गेंदबाजी में Deepti Sharma भले ही कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी लेकिन उन्होंने रनों को तेजी से बनने में रोकने में जरूर अहम भूमिका अदा किया है। लंदन के लिए गेंद से चार्ली डीन (Charlie Dean) ने जहां 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं danielle gibson , ईवा ग्रे टैग साराह ग्लेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है।
London spirit team ने दर्ज किया आसान जीत :
आपको बता दे कि 100 गेंदों में मिले 114 रनों के टारगेट को महिला London spirit की Team ने 9 गेंद शेष रहते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर, फाइनल में अपनी जगह बना की। वही हम बात करे बल्लेबाजी की तब London spirit Team के लिए meg lanning ने जहां 22 रनों क पारी खेली तो वहीं जॉर्जिया रेडमेयने (georgia redmayne) के बल्ले से 47 गेंदों में 53 रनों की पारी देखने को मिली है, अब लंदन स्पिरिट टीम आज यानि 18 अगस्त को फाइनल मैच में वेल्स फायर टीम का सामना करेगी।
Writer : Aman Kapson