FIFA World Cup Riiohlang Dhar : इस साल डोमीनिकन गणराज्य के मेजबानी में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Women's World Cup) खेला जाना है, और भारत की बेटी ने दुनिया में फिर लहराया तिरंगा, इस टूर्नामेंट के लिए रियोहलांग धर को सहायक रेफरी के तौर पर चुना गया है, वही आपको बता दे कि रियोहलांग धर FIFA U-17 Women's World Cup कप के लिए चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय महिला सहायक रेफरी होंगी, इससे पहले uvena fernandes World Cup में अधिकारी की भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला सहायक बनी थीं, उवेना फर्नांडिस फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2016 में यह भूमिका अदा की थी, वहीं अब इस भूमिका को रियोहलांग धर निभाने वाली है, वही हम आपको बता दे कि रियोहलांग धर मेघालय की रहने वाली हैं, और फुटबॉल से वर्षों से जुड़ी हुई है।
FIFA U-17 Women's World Cup कब से :
डोमीनिकन गणराज्य के मेजबानी में इस वर्ष FIFA U-17 Women's World Cup 2024 में खेला जाना है, और इसका आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है, वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 नवंबर को डोमीनिकन गणराज्य में ही खेला जाना है, इसके लिए FIFA ने हाल ही में 38 मैच अधिकारियों की सूची जारी किया है, जिसमें भारत की Riiohlang Dhar का नाम भी शामिल है, वही आपको बता दे कि Riiohlang Dhar वर्तमान समय में मेघालय पुलिस विभाग में काम कर रही है, और FIFA U-17 Women's World Cup 2024 के लिए सहायक रेफरी चुने जाने पर उन्होंने कहा कि World Cup के लिए मेरी नियुक्ति बहुत सम्मान की बात है, और मुझे फीफा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, ऐसे में सहायक रेफरी की भूमिका निभाने के लिए रियोहलांग धर पूरी तरह से तैयार है।
Riiohlang Dhar ने एआईएफएफ की तारीफ :
आपको बता दे कि Riiohlang Dhar कहती हैं कि मैं यह भी ध्यान रखूंगी कि मैं वहां भारत के प्रतिनिधि के तौर पर रहूंगी, मैं भारत का झंडा ऊंचा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेलना बंद करने के बाद मैं रेफरी सिलेबस का हिस्सा बन गईं तथा यह मुझे दिलचस्प लगा क्योंकि इससे मैं उस खेल से जुड़ी रही जिससे मुझे बेहद लगाव है, इसके साथ ही धर ने आगे कुछ लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे राज्य संघ, एआईएफएफ तथा मेरे एम्पलॉयर्स की मदद के बिना, मैं विश्व कप तक नहीं पहुंच पाती, aiff women referees के विकास में जबरदस्त काम कर रहा है, जिसका फायदा हम सब को मिला है, इस तरह से Riiohlang Dhar ने एआईएफएफ के लिए बात कही।
Writer : Aman Kapson