Rajasthan Royals IPL 2025 : खेल का महाकुंभ आईपीएल 2025 के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है, और इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, तथा आईपीएल टीमें इससे पहले अपने टीम से कई खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी और वहीं कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी करने वाले है, वही हम Rajasthan Royals IPL 2025 की बात करते है तब वह तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें captain sanju samson , Yashasvi Jaiswal तथा trent bolt का नाम शामिल है जिसे Rajasthan Royals IPL 2025 टीम रिटेन कर सकती है, इन तीनों खिलाड़ियों के लिए टीम करोड़ों रुपए भी खर्च कर सकते हैं, वही हम बात संजू और Yashasvi Jaiswal के साथ बोल्ट का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने मिला रहा है ऐसे में इन तीनों खिलाड़ी को रिलीज न करके Rajasthan Royals वापस रिटेन करने वाली है।
Rajasthan Royals IPL 2025 captain sanju samson :
captain sanju samson 2018 से लगातार Rajasthan Royals के साथ हैं, ऐसे में 2018 में उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपए थी, वही यह 2022 में बढ़कर 14 करोड़ रुपए हो गई थी, अब एक बार फिर से captain sanju samson की सैलरी बढ़ सकती है, वैसे तो sanju samson का अभी तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है, संजू ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 531 रन बनाए थे और इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े थे, sanju samson आईपीएल में अभी तक कुल 167 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4419 रन बनाए हैं।
Rajasthan Royals IPL 2025 Yashasvi Jaiswal :
Yashasvi Jaiswal 2020 से Rajasthan Royals के साथ हैं, Yashasvi Jaiswal यंग और टैलेंटेड बैटर हैं, वही Rajasthan Royals ने यशस्वी को 2021 तक 2.40 करोड़ रुपए में रिटेन करती थी वही 2022 में उनकी सैलरी बढ़कर 4 करोड़ रुपए कर दिया गया और अब एक बार फिर से Rajasthan Royals उनको हाइक देकर रिटेन कर सकती है, Yashasvi ने आईपीएल में अभी तक 52 मैच खेले हैं, तथा उन्होंने इस दौरान 1607 रन बनाए हैं, इसके साथ ही Yashasvi Jaiswal ने इस लीग में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।
Rajasthan Royals IPL 2025 trent bolt :
आपको बता दे कि trent bolt एक अनुभवी घातक गेंदबाज हैं, और वह Rajasthan Royals के साथ 2022 से है, वर्तमान में इनकी सैलरी 8 करोड़ रुपए है,पर IPL 2025 से पहले Mega Auction के दौरान trent bolt की सैलरी बढ़ सकती है और टीम उन्हें रिटेन कर सकती है, trent bolt इससे पहले Mumbai Indians , Delhi Capitals तथा Kolkata Knight Riders के लिए खेल चुके हैं, trent bolt इस लीग में अभी तक 104 मैच खेल चुके हैं जिसमें इन्होंने 121 विकेट लिए हैं।
Writer : Aman Kapson