Lucknow Super Giants Mumbai Indians IPL 2025 : IPL 2025 के लिए mega auction 2024 में ही होना है लेकिन IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीखों का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ प्लेयर्स रिटेंशन, राइट टू मैच पर बीते दिनों मुंबई में चर्चा के लिए बैठक हो चुकी है, और उस बैठक में किसी भी बात का फैसला नहीं हो पाया, वही हम आपको बता दे कि Lucknow Super Giants की टीम ने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाए, और IPL 2024 में तो टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज zaheer khan LSG के साथ जुड़ सकते हैं।
IPL 2025 Lucknow Super Giants के zaheer khan बन सकते हैं मेंटर :
Lucknow Super Giants के मेंटर पहले Gautam Gambhir थे, लेकिन Gautam Gambhir अब Kolkata Knight Riders में चले गए और इनके जाने के बाद Lucknow Super Giants (LSG) के पास मेंटर का पद खाली है, इसके साथ ही morne morkel भी भारतीय टीम के bowling coach बन गए हैं, (Lucknow Super Giants) Lucknow Super Giants टीम के पास दो पोस्ट ऐसी हैं, जिस पर नई भर्ती हो सकती है, और वही हम क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आपको बताते है तब zaheer khan की Lucknow Super Giants के साथ मेंटर की भूमिका के लिए बातचीत चल रही है और मेंटर की भूमिका के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है और ऐसे में zaheer khan (LSG) के नए मेंटर बन सकते हैं।
zaheer khan IPL 2017 में रह चुके हैं Mumbai Indians का हिस्सा :
वही हम आपको बता दे कि जहीर खान के पास आईपीएल में कोचिंग का व्यापक अनुभव है, पहले वह Mumbai Indians के साथ काम कर चुके हैं, zaheer khan अपने क्रिकेट करियर के दौरान युवा गेंदबाजों को टिप्स देते नजर आते थे। वही हम zaheer khan की बात करे तब zaheer khan आईपीएल में Mumbai Indians, Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के लिए खेल चुके हैं, वही zaheer khan ने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था, zaheer khan ने आईपीएल के 100 मैचों में कुल 102 विकेट अपने नाम किए हैं ऐसे में जल्द ही zaheer khan नए रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं।
Writer : Aman Kapson