Home Blog IND vs SL 1st ODI: भारत और ...
cricket

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुआ पहला वनडे, टीम इंडिया का निराशजनक प्रदर्शन, ऑलआउट हुई टीम इंडिया

05 Aug 2024 48 Views
IMG

IND vs SL 1st ODI: भारत तथा श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानि 2 अगस्त को को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया और दोनों टीमों के बीच यह मैच टाई पर खत्म हुआ, इस मैच में Srilanka Cricket Team ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए, और इसके जवाब में Team India 47.5 ओवर में 230 के ही स्कोर पर ऑलआउट हो गई और यह मैच टाई पर खत्म हो गया,दोनों टीमों के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया, Indian Cricket Team Srilanka Cricket Team को T20 मैच के बाद से हल्के में ले रही थी पर Srilanka Team की शानदार वापिस तो नहीं पर कही न कही अच्छा प्रदर्शन कल के मैच में देखने को मिला।

IND vs SL 1st ODI क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर?

भारत तथा श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर न होने के पीछे के कारण के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है, तब आपको आइए इसके बारे में हम पूरी जानकारी देते हैं। आपको बता दे कि दरअसल कोई भी मुकाबला अगर टाई पर खत्म हो जाता है, तब उस मुकाबले में रिजल्ट किसी एक टीम के पक्ष में करने के लिए सुपर ओवर का आयोजन किया जाता है, और कल श्रीलंका और भारत क्रिकेट टीम टाई हो गई लेकिन Super Over नहीं हुआ, लेकिन ऐसा ही कुछ पिछले टी20 मुकाबले में देखने को मिला था, जब भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया था और टीम इंडिया ने फिर सुपर ओवर में उस मुकाबले को अपने नाम किया कर लिया था, लेकिन वनडे मैच के बाद ऐसा देखने को नहीं मिला, दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सुपर ओवर का आयोजन नहीं किया जाना है।

IND vs SL 1st ODI में टाई हुआ भारत-श्रीलंका मैच

भारत तथा श्रीलंका के बीच कल यानि 2 अगस्त को खेले गए पहले वनडे मुकाबले का फैसला किसी भी टीम के पक्ष में नहीं जा सका, क्योंकि इस मुकाबले का रिजल्ट टाई पर खत्म हुआ और दोनों टीमों ने 230 का ही स्कोर बनाया है, श्रीलंका को भारत हल्के में ले रही थी पर श्रीलंका का कमबैक काफी क्लियर नजर वनडे में आया, T20 सीरीज हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम इंडिया के खिलाफ अच्छे खेलते नजर आई अब सीरीज का अगला मुकाबला 04 जुलाई को खेला जाएगा।

Writer : Aman Kapson