Home Blog Swapnil Kausle पहले थे ट...
badminton

Swapnil Kausle पहले थे टिकट कलेक्टर अब Paris Olympics 2024 में कर दिया कमाल, भारत के लिए जीता शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल

01 Aug 2024 70 Views
IMG

Swapnil Kausle Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शूटिंग काफी खास रहा है आज से पहले दो मेडल इसमें आ चुके थे आज फिर से एक और मेडल आया जिसमें इस बार पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में Swapnil Kausle ने 451.4 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है, तथा 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल किया है, स्वप्निल ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से इस इवेंट में पदक जीतने वाले पहले एथलीट भी बन गए हैं, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में इससे पहले किसी भारतीय को मेडल नहीं मिला था, Swapnil Kausle पहला है और भारत का यह इस Paris Olympic में तीसरा पदक है। इस इवेंट में एथलीट को पहले घुटने पर उसके बाद लेटकर तथा फिर खड़े होकर शॉट लगाने होते हैं जिसमें स्वप्निल शुरू की दो पोजिशंस में थोड़ा पीछे जरूर चल रहे थे लेकिन आखिरी पोजिशन में उन्होंने खुद को संभालते हुए अपने शॉट में सुधार किया तथा नंबर तीन के स्थान पर खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल किया है, भारत की झोली में Swapnil Kausale ने तीसरा मेडल जीत कर दिया है।

Swapnil Kausle Paris Olympics 2024 के लिए आसान नहीं थी यहां तक की राह :

वही आपको बता दे कि पुणे से आने वाले 28 साल के स्वप्निल के लिए यहां तक की राह आसान नहीं था, एक समय रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी करने वाले स्वप्निल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से प्रेरणा लिया और स्वप्निल साल 2012 से शूटिंग के इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि उन्हें अपने करियर का पहला ओलंपिक खेलने के लिए 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, Swapnil Kausale का यह पहला ओलंपिक है और पहले ओलंपिक में ही वह Olympic Bronze Medal Individual लेकर आ रहे है। पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में इसी इवेंट में कुसाले ने ऐश्वर्य प्रताप तथा अखिल श्योराण के साथ मिलकर टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, और कुसाले कोल्हापूर में तेजस्विनी सावंत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं।

शूटिंग में भारत का ये इस ओलंपिक में तीसरा पदक :

वही आपको बता दे कि खेलों के महाकुंभ में भारत ने पहली बार किसी एक खेल में तीन पदक अपने नाम किए हैं, वही इससे पहले मनु भाकर Manu Bhaker ने जहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तो वहीं इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह (Sarbjot Singh) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक (Olympi Bronze Medal) जीतने में कामयाबी हासिल किया, अभी भारत को इस बार के Paris Olympics 2024 में और पदक आने की उम्मीद है, Manu Bhaker से एक और मेडल की उम्मीद अभी बनी हुई है।

Writer : Aman Kapson