Home Blog India vs Sri Lanka ODI Series: वनड...
cricket

India vs Sri Lanka ODI Series: वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, Rohit Sharma और Virat Kohli आएंगे नजर

31 Jul 2024 70 Views
IMG

India vs Sri Lanka ODI Series: भारत तथा श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज श्रीलंका के मेजबानी में मैच खेला जा रहा है जिसका आखिरी मैच अभी बाकी है। वही हम बात करे भारतीय टीम की तब पहले दो मैच जीतकर भारत ने Suryakumar Yadav की कप्तानी में सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है, और इस बीच वनडे सीरीज की तैयारी भी शुरू कर दी गई है, और एक दिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। इसके साथ ही आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद Rohit Sharma तथा Virat Kohli की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर नजर आने वाली है, 140 करोड़ भारतीयों Virat Kohli और Rohit Sharma की जोड़ी को मैदान में देखने के इंतजार कर रही है, वही टी20 इंटरनेशनल से यह दोनों खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।

India vs Sri Lanka ODI Series का पहला मुकाबला 2 अगस्त को :

आपको बता दे कि भारत तथा श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज Sri Lanka की मेजबानी में खेला जाना तय हुआ है, और इसका पहला मुकाबला 2 अगस्त को श्रीलंका में खेला जाना है, इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कई बड़े खिलाड़ी कोलंबो पहुंच गए हैं, आपको यह भी बता दे कि इस सीरीज में वनडे विश्व कप 2023 के बाद कोहली तथा रोहित पहली बार वनडे मुकाबले के लिए मैदान में उतरने वाले है। रोहित और कोहली रविवार रात श्रीलंका के आईपीसी रत्नदीपा होटल पहुंचे, वनडे टीम सोमवार से नेट सेशन में भाग ले रही है, जो खिलाड़ी वनडे तथा टी20 सीरीज यानी दोनों के लिए चुने गए हैं, वह आखिरी मुकाबला खेलकर 30 जुलाई को पल्लेकेले में एक साथ वनडे टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

भारत के लिए यह ODI Series चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम है :

वही हम बात करे तब वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को श्रीलंका की मेजबानी में कोलंबो में होने जा रहा है, और इसके बाद तीनों मैच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है, दूसरा वनडे 4 अगस्त को तथा सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाना है, यह सीरीज अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी ज्यादा अहम होने वाली है। और इन तीन मैचों के बाद तीन और वनडे मैच भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेलने वाली है।

भारत की वनडे टीम :

Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill (Vice Captain), Virat Kohli, KL Rahul (wicketkeeper), Rishabh Pant (wicketkeeper), Shreyas Iyer, Shivam Dubey, Kuldeep Yadav, Mohammad Siraj, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद तथा हर्षित राणा है।

Writer : Aman Kapson