paris olympics 2024 की शुरुआत कल यानि 26 जुलाई 2024 से हो गई है, और पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय मेंस हॉकी टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, वही हम बात करे तब भारत की हॉकी टीम ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल टीम अबतक रही है, उन्होंने इस खेल में कुल 8 गोल्ड मेडल भारत के नाम किया है, भारत ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 तथा 1980 में गोल्ड का स्वाद चखा है। अपने 9वें ओलंपिक गोल्ड मेडल की तलाश में जुटी भारतीय मेंस हॉकी टीम paris olympics 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 27 जुलाई, शनिवार को करने जा रही है, जहां उनका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होने वाला है, भारत ने पिछले ओलंपिक यानि टोक्यो ओलंपिक में बॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन इस बार देश को उम्मीद है कि इस बार मेडल का रंग बदलेगा और फिर चाहे वो गोल्ड हो या फिर सिल्वर, इस बार भारतीय हॉकी टीम से ओलंपिक मेडल की उम्मीद काफी ज्यादा है।
paris olympics 2024 पांच खिलाड़ी भारत की ओर से करेंगे डेब्यू :
वही आपको बता दे कि Harmanpreet Singh की अगुआई वाली टीम इंडिया में पांच खिलाड़ी हैं जो इस बार paris olympics 2024 में डेब्यू करने जा रहा है, कप्तान तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। हरमनप्रीत सिंह ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था, और वही हम न्यूजीलैंड की बात करें तब उन्होंने 1976 में केवल एक बार ओलंपिक गोल्ड जीता है, भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन भारतीय टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी, टीम इंडिया चाहेगी की वह अपने पहले मैच को अच्छे अंदाज में जीते, ताकि टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हो सके, और ऐसे में आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
paris olympics 2024 टीम इंडिया New Zealand टीम पर हावी है :
बात करे तब India vs New Zealand के बीच अब तक कुल 105 हॉकी मैच खेले जा चुके हैं, और इन मैचों में भारत का दबदबा नजर आया है, भारत ने आधे से अधिक मैच को अपने नाम किया है, हालांकि कई मौकों पर New Zealand की टीम ने भारत को हैरान भी किया है, इन 105 मैचों में भारत ने कुल 58 मैच अपने नाम करने में साबित हुए हैं, वहीं कीवी टीम 30 मैच ही जीत सकी है, दोनों टीमों के बीच 17 मैच ड्रॉ पर भी खत्म हुआ है, ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है, वही हम बात करें ओलंपिक के बारे में तब ऐसे में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं,जहां भारत ने पांच और न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते हैं, ऐसे में आज भारतीय हॉकी टीम के लिए निर्णायक दिन है।
writer : Aman Kapson