Home Blog आज से होगी Paris Olympic...
badminton

आज से होगी Paris Olympics 2024 की शुरुआत, जानें भारत के पहले दिन का पूरा शेड्यूल क्या है

27 Jul 2024 54 Views
IMG

Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 की शुरुआत आज से यानी कि 26 जुलाई से हो भारतीय समय अनुसार रात 11 बजे से होने जा रहा ही, Paris Olympics 2024 का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है, ओपनिंग सरेमनी के साथ ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा, इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, और वहीं इन एथलीटों का निगाहें अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने पर लगी हुई है, वहीं बात करें लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और Paris Olympics 2024 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन और मेडल लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ अपना प्रदर्शन देने के लिए तैयार है, वही इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे, पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों पर टिकी हुई हैं, ऐसे में पहली बार में शॉट मिल गया तो पूरा जिंदगी बन जाएगा, ओलंपिक मेडल भारत के हाथ में कितना आता है ये देखने कल से मिल सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि ओलंपिक के पहले दिन क्या है भारत का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 के पहले दिन भारत का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी से शुरुआत होगी, मैच की आगाज 24 जुलाई से हो गई है, वही 26 जुलाई को यानी आज के दिन भारत का कोई भी एथलीट किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लेने वाला है, भारतीय एथलीट 27 जुलाई को अपना पहला खेल खेलेंगे, और ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 27 जुलाई को कौन-कौन से खेल में भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे।

Paris Olympics 2024 आज का शेड्यूल :

दोपहर 12:30 बजे – शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)

दोपहर 12:30 बजे – रोइंग (मेंस स्कल्स हीट)

दोपहर 1:00 बजे – घुड़सवारी: ड्रेसाज

दोपहर 02:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल मेंस क्वालिफिकेशन)

दोपहर 03:30 बजे – टेनिस (मेंस डबल्स का पहला राउंड)

शाम 4:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल वुमेंस क्वालिफिकेशन)

शाम 5:30 बजे – बैडमिंटन (मेंस सिंगल और मेंस डबल्स)

शाम 6:30 बजे – टेनिस (मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड #1)

शाम 6:30 बजे – टेबल टेनिस (मेंस सिंगल्स)

रात 9:00 बजे – मेंस हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)

रात 11:00 बजे – बैडमिंटन (वुमेंस डबल्स)

रात 11:30 बजे – बॉक्सिंग (वुमेंस 54 किलोग्राम प्रिलिम्स – राउंड ऑफ 32)

Paris Olympics 2024 इन एथलीटों पर होंगी निगाहें टिकी हुई है :

वर्तमान समय में हम बात करे तब 10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट में सभी की निगाहें Sandeep Singh, एलावेनिल वलारिवान, Arjun Singh Cheema तथा रमिता पर टिकी हुई है, यह एक मेडल इवेंट होने वाला है, भारत की ओर से इस इवेंट में कुल दो टीम हिस्सा ले रही हैं, दूसरी ओर मेंस हॉकी टीम से भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं, हॉकी टीम कभी निराश नहीं करती है ऐसे में ओलंपिक मेडल की उम्मीद काफी अधिक Indian hockey team से है, भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पिछली बार बॉन्ज मेडल जीता था, और इस बार फैंस को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है, इसके साथ ही बैडमिंटन के लिए भी 27 जुलाई का दिन काफी बड़ा होने वाला है, ऐसे में भारत के झोली में इस बार टोक्यो ओलंपिक से ज्यादा और रिकॉर्ड तोड़ मेडल आने की उम्मीद है।

Writer : Aman Kapson