Home Blog Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: si...
badminton

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: sindhu-kamal की जोड़ी होगी भारत की ध्वजवाहक, पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में इस आउटफिट्स में नजर आएगी टीम

27 Jul 2024 62 Views
IMG

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Indian Athletes Outfits: पेरिस ओलंपिक 2024 आज यानी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, वही आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में, ओलंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी होने जा रहा है। जिसमें दुनियाभर के 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है, और इस बार 329 मेडल का इवेंट होने वाला है, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुल 117 खिलाड़ी भाग लिए है जिसमें 112 खिलाड़ी 16 खेलों के 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे, इसके अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस पहुंच चुके है।

PV Sindhu और कमल की जोड़ी होगी भारत की ध्वजवाहक :

भारत के लिए दो बार की Olympic medalist badminton star PV Sindhu इस बार भी बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली है इसके अलावा टेबल टेनिस के दिग्गज Sharat Kamal भी टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पेरिस पहुंच चुका है, और आपको बता दें कि शरत कमल अपने करियर का पांचवां ओलंपिक खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार PV Sindhu और Sharat Kamal Paris Olympics 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व करने जा रहे है, यह दोनों अपने-अपने खेल में ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वज लेकर चलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में इस आउटफिट्स में नजर आएगी भारतीय टीम :

वही हम बात करे तब Paris Olympics 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष कुर्ता बंडी सेट तथा महिलाएं मैचिंग साड़ियों में नजर आने वाली है, जो भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हैं, पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट तथा बनारसी ब्रोकेड से सजे ये आउटफिट्स तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गए है, Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार रात के 11 बजे शुरू होने वाला है।

पहली बार किसी स्टेडियम में नहीं होगा Paris Olympics 2024 ओपनिंग सेरेमनी :

आपको बता दे कि इस बार ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी कुछ अलग होने जा रहा है, पहली बार यह किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि पेरिस की मशहूर सेना नदी पर होने वाला है, लगभग 100 बोटों पर सवार 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी सेना नदी पर परेड करते नजर आने वाले है, यह नदी पर तैरती हुई नौकाओं में नोट्रे डेम, पोंट देस आर्ट्स, पोंट नेफ जैसे मशहूर जगहों से गुजरने वाला है, और यह परेड भारतीय समय के अनुसार आज यानि 26 जुलाई की रात 11 बजे से ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से शुरू होकर ट्रोकैडरो पर खत्म होने वाला है, जहां ओलंपिक की कुछ रस्में तथा शो होंगे, पूरा कार्यक्रम तीन घंटे से ज्यादा चलने वाला है।

Writer : Aman Kapson