Home Blog Deepti Sharma की द हंड्र...
cricket

Deepti Sharma की द हंड्रेंड में हुई वापसी, आगामी सीजन में इस टीम से आएंगी खेलते हुए नजर

21 Jul 2024 47 Views
IMG

हाल ही में इंग्लैंड में 23 जुलाई से महिला द हंड्रेड का नया सीजन की शुरुआत हो चुकी है, इसमें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए नजर आ रहे है, जिसमें अब एक नाम ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। लंदन स्पिरिट की टीम ने चोटिल खिलाड़ी ग्रेस हैरिस की जगह पर Deepti Sharma को अपनी टीम में जोड़ा है, दीप्ति ने इससे पहले साल 2021 में खेले गए द हंड्रेड के पहले सीजन में लंदन स्पिरिट की टीम से खेलती हुई नजर आई थी, वहीं इसके बाद अगले सीजन में वह बर्मिंघम फोनिक्स टीम का हिस्सा रह चुकी है, जिसमें उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, इस सीजन खेलते नजर आने की संभावना काफी है।

महिला एशिया कप की वजह से शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगी Deepti Sharma

आपको बता दे कि भारतीय महिला टीम अभी श्रीलंका में होने जा रहे महिला एशिया कप में हिस्सा लेने पहुंची है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का Deepti Sharma भी हिस्सा हैं, ऐसे में इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद ही दीप्ति शर्मा महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैड रवाना होगी, और इससे साफ है कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगी, और लंदन स्पिरिट की टीम ने Deepti Sharma की गैरमौजूदगी में शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए Erin Burns को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वही हम बात करे तब दीप्ति के अलावा भारतीय महिला टीम की कुछ और खिलाड़ी भी द हंड्रेड के आगामी सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगी।

Richa Ghosh तथा Smriti Mandhana इन टीमों का हिस्सा :

आपको बता दे कि इंग्लैंड में होने जा रहा महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन में दीप्ति के साथ ही अन्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर बात करे तब उसमें ओपनिंग बल्लेबाज Richa Ghosh को बर्मिंघम फोनिक्स की टीम से खेलते हुए देखने को मिलेगा तो वहीं Smriti Mandhana साउदर्न ब्रेव की टीम से खेलते हुए नजर आने वाली है, Smriti Mandhana एक बेहतरीन और विश्व की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर है, वर्तमान में यह दोनों ही खिलाड़ी Deepti Sharma की ही तरफ महिला एशिया कप टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इस लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगी, ऐसे में देखने को मिलेगा कि तीनों खिलाड़ी में से किसका टीम महिला द हंड्रेड अपने टीम के नाम करने में कामयाब होती है।

Writer : Aman Kapson