Home Blog Babar Azam और Shaheen Afridi को ...
cricket

Babar Azam और Shaheen Afridi को नहीं मिली NOC, इस लीग में खेलने के लिए PCB के फैसले से लगा झटका

21 Jul 2024 46 Views
IMG

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को राहत की सांस लेने दे रही है PCB। pakistan cricket board (पीसीबी) ने कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज Naseem Shah को द हंड्रेड लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था, इसके बाद PCB ने आगामी ग्लोबल टी20 लीग में भी कुछ इसी तरह का फैसला लेकर captain babar azam, Shaheen Afridi सहित अन्य खिलाड़ियों को लेकर किया है, पीसीबी ने इन सभी प्लेयर्स के अनुरोध को ठुकराते हुए एनओसी देने से साफ तौर पर मना कर दिया है, इसके साथ ही पाकिस्तान के मैच के लिए उपलब्ध रहने का हवाला दिया है।

व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल का हवाला पीसीबी ने दिया :

वही PCB की तरफ से मीडिया को जारी किए गए एक बयान में यह बताया गया है कि तीन खिलाड़ियों के साथ तथा नेशनल चयन समिति से चर्चा करने के बाद उन्होंने एनओसी नहीं देने का फैसला लिया गया है, इसके साथ ही PCB ने जानकारी दिया है कि उन्हें Babar Azam, Mohammed Rizwan तथा Shaheen Afridi के अलावा अन्य प्लेयर्स की तरफ से एनओसी मांगे जाने की रिक्वेस्ट मिली थी जिससे वह ग्लोबल टी20 लीग में खेल सके, और हमने पाकिस्तानी टीम के व्यस्त आगामी इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए जो अगस्त 2024 से लेकर मार्च 2025 तक है उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें एनओसी देने से इंकार कर दिया है, और पाकिस्तानी टीम को इस शेड्यूल में 9 टेस्ट मैच खेलने है तथा इसके साथ ही अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है, ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऊपर काफी दबाव बनी हुई है।

पाकिस्तानी टीम को 9 टेस्ट के अलावा 14 वनडे और 9 टी20 खेलने है अभी :

आगामी समय में पाकिस्तानी टीम को 9 टेस्ट मैच के साथ ही 14 वनडे तथा 9 टी20 मैच अगले साल मार्च तक खेलने हैं तथा इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए PCB ने तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले प्लेयर्स के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए अपने इस फैसले के पीछे का कारण बताया है। पाकिस्तान को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 21 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, और फिर इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की भी मेजबानी करनी है, वहीं PCB ने सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलने वाले Mohammad Aamir, Mohammad Nawaz, Iftikhar Ahmad तथा Asif Ali को ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए एनओसी प्रदान किया है।

writer ; Aman Kapson