Head Coach Gautam Gambhir : आपके जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम के हेड कोच पद को लेकर कई महीने से अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं और मीडिया वाले अलग अलग लोगो का नाम हेड कोच के लिए उठा रही थी वही अब आखिरकार BCCI सचिव जय शाह ने 9 जुलाई 2024 को एलान कर दिया है कि Gautam Gambhir ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि Gautam Gambhir इस साल IPL चैंपियन बनी Kolkata Knight Riders (KKR) के मेंटॉर भी रहे थे, और उन्हें अपनी आक्रामक रणनीतियों तथा उनके स्पष्ट विजन के लिए जाना जाता है, तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर के सामने 3 सबसे बड़ी चुनौतियां कौन कौन से हो सकती हैं, जिससे गौतम गंभीर को निपटने में सक्षम बनना होगा।
युवा खिलाड़ियों का विश्वास कैसे पाएंगे?
यह बात तो जगजाहिर है कि गौतम गंभीर आक्रामक फैसले लेने में किसी तरह का हिचक नहीं दिखाते है और ऐसे में सवाल यह होगा कि Gautam Gambhir उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल कैसे बैठा पाते है, क्योंकि युवाओं में से वही खिलाड़ी गंभीर को जानते होंगे जो IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स या KKR के लिए खेल चुके हैं,तथा बाकियों को गंभीर के काम करने के तरीके से दिक्कतें भी आने की संभावना है, और यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि कड़े फैसले लेने के साथ-साथ Gautam Gambhir टीम के अंदर खुशनुमा माहौल कैसे बना पाएंगे, लोगों को दिल कैसे जीतेंगे और युवा खिलाड़ी किस हद तक टीम में अपनी भूमिका निभाएंगे?
Virat Kohli और Rohit Sharma की जगह कौन लेगा?
नए हेड कोच बनते है गौतम गंभीर के सामने यह भी एक बड़ा लक्ष्य होगा कि छह टी20 टीम को Rohit Sharma तथा Virat Kohli की गैरमौजूदगी में कैसे आगे बढ़ा सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा और Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था और उनके जाने के बाद टीम इंडिया को एक नए लीडर की जरूरत महसूस हो रही है, वही बता की जाए तब हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, वही बात करे तब बैटिंग में Virat Kohli तथा Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट कौन होगा, यह टास्क पूरा करना गंभीर के लिए काफी मुश्किल काम साबित होने की संभावना बना हुआ है।
World Test Championship क्रिकेट में सफलता कैसे मिलेगी
वही बता करे तब भारतीय टीम कुछ समय पहले टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर बनी हुई थी, वही अब भारतीय टीम एक स्थान लुढ़कर दूसरे स्थान पर आ गई है, ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सफलता कैसे मिलेगी? यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है, भारत दोनों बार World Test Championship के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है, 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया था, ऐसे में भारत दोनों बार जीत के करीब आकर हारा है और इस विषय में Gautam Gambhir क्या फैसले लेते हैं यह भी देखने योग्य बात होगी, क्योंकि भारत को टेस्ट क्रिकेट में सफलता मिलना बहुत जरूरी हो गया है।
Writer: Aman kapson